हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र की शमशाबाद में खेत पर काम कर रही दो युवतियां खेत किनारे बने मिट्टी के टीले के धसकने से दब गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया.जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुखवती नाम की महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी युवती सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां अपने गांव के लोगों के साथ शमशाबाद में मजदूरी के लिए पिछले 10 दिनों पहले ही आई थी. अस्पताल चौकी ने मामला दर्ज कर लिया है.