ETV Bharat / state

खेत किनारे मिट्टी का टीला धंसा, एक युवती की मौत, एक घायल

हरदा जिले के शमसाबाद में खेत के किनारे बने मिट्टी के टीले के धसकने से वहां काम कर रही दो युवती दब गईं. जिससे दोनों ही गंभीर रुप से घायल हो गई. दोनों युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां एक युवती की मौत हो गई, वहीं दूसरी यूवती का इलाज जारी है.

Two girls buried in mud mounds
मिट्टी के टीले में दबने से एक की मौत
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:38 PM IST

हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र की शमशाबाद में खेत पर काम कर रही दो युवतियां खेत किनारे बने मिट्टी के टीले के धसकने से दब गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया.जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुखवती नाम की महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी युवती सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

मिट्टी के टीले में दबने से एक की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां अपने गांव के लोगों के साथ शमशाबाद में मजदूरी के लिए पिछले 10 दिनों पहले ही आई थी. अस्पताल चौकी ने मामला दर्ज कर लिया है.

हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र की शमशाबाद में खेत पर काम कर रही दो युवतियां खेत किनारे बने मिट्टी के टीले के धसकने से दब गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया.जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुखवती नाम की महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी युवती सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

मिट्टी के टीले में दबने से एक की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां अपने गांव के लोगों के साथ शमशाबाद में मजदूरी के लिए पिछले 10 दिनों पहले ही आई थी. अस्पताल चौकी ने मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र की करताना चौकी के ग्राम शमशाबाद में खेत पर काम कर रही दो युवतियां खेत किनारे बने मिट्टी के टीले के धसकने से दब गई।जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया ।जिला अस्पताल में उपचार के दौरान ग्राम रवांग निवासी युवती सुखवती पिता मुन्नालाल उम्र 24 की मौत हो गई।वही एक अन्य युवती सीमा पिता धन्नू भी गम्भीर रूप से घायल हो गई।जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है।बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां अपने गांव के लोगों के साथ शमशाबाद में मजदूरी के लिए पिछले 10 दिनों पहले ही आई थी।अस्पताल चौकी में मर्ग कायम कर लिया गया है।


Body:हरदा जिले की रहटगांव तहसील के वनांचल ग्राम रवांग की रहने वाले कुछ लोग मजदूरी करने ग्राम शमसाबाद गए हुए थे।जहाँ पर बाबूलाल राजपूत नामक एक किसान के खेत पर मजदूर गेंहू की फसल में यूरिया डालने का काम कर रहे थे।इस दौरान खेत के पास बना मिट्टी का टीला अचानक धस गया।जिसमें खेत मे मजदूरी करने आई दो युवतियां धस गई।जिन्हें आसपास के खेतों में काम करने वाले लोगो ने बाहर निकाला।वही तत्काल जिला अस्पताल लेकर आये जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुखवती पिता मुन्नालाल ने दम तोड़ दिया।जिसके शव का पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया गया।वही एक अन्य घायल युवती का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
मौके पर मौजूद सुमंत्रा ने बताया कि जब वे खेत पर काम कर रही थी जिसके दौरान टीले की मिट्टी भरभरा कर गिर गई।जिसमें उनकी दो साथी दब गई।जिनमें से एक की मौत हो गई है।
बाईट- सुमंत्राबाई प्रत्यक्षदर्शी


Conclusion:खेत पर काम करने को दौरान महिला को अंदरूनी चोट आई थी।जिसका जिलाअस्पताल में उपचार किया जा रहा था।इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
बाईट- डॉ मनीष शर्मा
मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल
हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.