ETV Bharat / state

हरदा: श्री श्याम खाटू परिवार ने किया फाग उत्सव का आयोजन, भजनों पर थिरके भक्त - श्री श्याम खाटू परिवार

शहर के श्री श्याम खाटू परिवार ने फाग उत्सव मनाया. इसके पहले नगर के बड़ा मंदिर से खाटू श्याम परिवार से जुड़े लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों से निशान यात्रा निकाली. निशान यात्रा में भजनों की धुन पर भक्त निशान लेकर चल रहे थे. इस यात्रा में बाबा की आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी.

shyam khatu family
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 11:32 AM IST

हरदा| शहर के श्री श्याम खाटू परिवार ने फाग उत्सव मनाया. इसके पहले नगर के बड़ा मंदिर से खाटू श्याम परिवार से जुड़े लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों से निशान यात्रा निकाली. निशान यात्रा में भजनों की धुन पर भक्त निशान लेकर चल रहे थे. इस यात्रा में बाबा की आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी.

shyam khatu family

श्री श्याम खाटू परिवार के फाग उत्सव में इंदौर, भोपाल, इटारसी, सिवनी मालवा, खातेगांव सहित अन्य शहरों से लोगों ने आकर आयोजन में हिस्सा लिया. श्री श्याम खाटू परिवार द्वारा पूरे साल अलग-अलग आयोजन किया जाता है. साथ ही दुनिया भर में खाटू श्याम परिवार के सदस्य हैं जो इस तरह से उत्सव मनाकर भगवान की आराधना करते हैं.

फाग उत्सव में भजन गायक दीपक पुजारी और विक्रांत अग्रवाल के भजनों पर लोग जमकर झूमे.

हरदा| शहर के श्री श्याम खाटू परिवार ने फाग उत्सव मनाया. इसके पहले नगर के बड़ा मंदिर से खाटू श्याम परिवार से जुड़े लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों से निशान यात्रा निकाली. निशान यात्रा में भजनों की धुन पर भक्त निशान लेकर चल रहे थे. इस यात्रा में बाबा की आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी.

shyam khatu family

श्री श्याम खाटू परिवार के फाग उत्सव में इंदौर, भोपाल, इटारसी, सिवनी मालवा, खातेगांव सहित अन्य शहरों से लोगों ने आकर आयोजन में हिस्सा लिया. श्री श्याम खाटू परिवार द्वारा पूरे साल अलग-अलग आयोजन किया जाता है. साथ ही दुनिया भर में खाटू श्याम परिवार के सदस्य हैं जो इस तरह से उत्सव मनाकर भगवान की आराधना करते हैं.

फाग उत्सव में भजन गायक दीपक पुजारी और विक्रांत अग्रवाल के भजनों पर लोग जमकर झूमे.

Intro:हरदा में श्री श्याम खाटू परिवार के द्वारा छीपानेर रोड़ पर स्तिथ मैदा मिल प्रांगण में फ़ाग उत्सव मनाया गया।इसके पहले नगर के बड़ा मंदिर से खाटू श्याम परिवार से जुड़े भक्तों ने नगर के मुख्य मार्गो से निशान यात्रा निकाली।निशान यात्रा में भजनों के धुन पर परिवार से जुड़े भक्त निशान लेकर चल रहे थे।इस यात्रा में बाबा की आकर्षक झांकी सजाई गई थी।


Body:आयोजित फ़ाग उत्सव के दौरान भजनों की धुन पर भक्तो ने खाटू श्याम के जयकारे लगाए।खाटू श्याम परिवार के सदस्य विक्रांत अग्रवाल ने बताया कि परिवार के द्वारा पूरे साल भर अलग अलग आयोजन किये जाते हैं।इसके तहत आज फ़ाग उत्सव। मनाया जा रहा है।इस आयोजन में इंदौर,भोपाल, इटारसी, सिवनी मालवा, खातेगांव सहित अन्य शहरों से आकर सदस्यों ने फ़ाग उत्सव में शामिल होकर आयोजन में हिस्सा लिया।उस आयोजन में हरदा विधायक कमल पटेल,पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने,नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।उन्होंने बताया कि पूरे दुनियाभर में खाटू श्याम परिवार के सदस्य है।जो इस तरह से उत्सव मनाकर उनकी आराधना करते हैं।


Conclusion:आयोजन में भजन गायक दीपक पुजारी ओर विक्रांत अग्रवाल ने अपने मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देकर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।आयोजन में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे पर फूल की वर्षा की ।आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.