हरदा। जिले के कई युवा देश की सेवा के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छूक हैं. लेकिन वैकेंसी नहीं निकलने के चलते वो निराश है. युवाओं को अब ओवर एज होने का डर सता रहा है. युवाओं का कहना है कि फिटनेस को ध्यान में रखते हुए भी यह काफी चिंताजनक है कि युवाओं को वैकेंसी के लिए लंबा इंताजार करना पड़ रहा हैं. लेकिन काफी दिनों से सेना में भर्ती के लिए कोई आयोजन नहीं किया जा रहा है. यदि 31 मार्च के पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो भोपाल एआरओ के अंतर्गत आने वाले हजारों युवा इस भर्ती में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे.
- महू एआरओ में हो रही भर्ती
मध्यप्रदेश के कई जिलों से करीब आठ लाख अभ्यार्थी पिछले 14 महीने से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय सेना का नवम्बर माह में नोटिफिकेशन जारी होना था. जो कई कारणों से रद्द कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर इसके महू एआरओ में भर्ती कराई जा रही है. जिसे लेकर युवाओं ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. और 31 मार्च 2021 के पहले भर्ती कराने की मांग की.