ETV Bharat / state

मुरैना स्टेट हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार हुई भिड़ंत, तीन की गई जान, दो गंभीर - MORENA ACCIDENT

मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पीपल वाली चौकी के पास हुआ हादसा. चिंताजनक बताई जा रही है घायलों की हालत.

Three killed, two seriously injured in accident on Morena State Highway
मुरैना स्टेट हाईवे पर दुर्घटना में तीन की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 10:54 PM IST

मुरैना: मुरैना जिले में शनिवार की देर शाम स्टेट हाईवे पर दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सबलगढ़ से मुरैना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. घायलो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना सबलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पीपल वाली चौकी के पास की है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

पीपल वाली चौकी के पास तेज रफ्तार से दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने से टकराईं

जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पीपल वाली चौकी के पास शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार से आ रही दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछलकर करीब 5 फ़ीट आगे बीच सड़क पर जा गिरे. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. शेष पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस सभी घायलों को एम्बुलेंस में रखकर सिविल अस्पताल सबलगढ़ पहुंची. यहां पर डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. दो युवकों की हालत नाजुक होने पर उन्हें मुरैना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां पर घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल

सबलगढ़ एसडीओपी बीपी तिवारी ने कहा, दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि दो घायल हैं. घायलों को मुरैना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. मृतकों की शिनाख्त की शिनाख्त संतोष जाटव, बिस्सू जाटव और सचिन जाटव के रूप में हुई है. वहीं अंकेश जाटव और नरोत्तम जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए.

मुरैना: मुरैना जिले में शनिवार की देर शाम स्टेट हाईवे पर दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सबलगढ़ से मुरैना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. घायलो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना सबलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पीपल वाली चौकी के पास की है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

पीपल वाली चौकी के पास तेज रफ्तार से दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने से टकराईं

जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पीपल वाली चौकी के पास शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार से आ रही दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछलकर करीब 5 फ़ीट आगे बीच सड़क पर जा गिरे. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. शेष पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस सभी घायलों को एम्बुलेंस में रखकर सिविल अस्पताल सबलगढ़ पहुंची. यहां पर डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. दो युवकों की हालत नाजुक होने पर उन्हें मुरैना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां पर घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल

सबलगढ़ एसडीओपी बीपी तिवारी ने कहा, दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि दो घायल हैं. घायलों को मुरैना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. मृतकों की शिनाख्त की शिनाख्त संतोष जाटव, बिस्सू जाटव और सचिन जाटव के रूप में हुई है. वहीं अंकेश जाटव और नरोत्तम जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.