विदिशा: संभाग स्तरीय महाविद्यालयीन फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को जिला खेल परिसर में खेला जाएगा. इसका आयोजन मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत एसएसएल जैन पीजी कॉलेज द्वारा किया गया है. इस प्रतियोगिता में भोपाल संभाग के विदिशा, राजगढ़, रायसेन सीहोर, नर्मदापुरम और भोपाल की टीम ने भाग लिया. सभी टीमों के बीच शनिवार को मैच खेला गया. वहीं, जीत दर्ज करने वाली टीम के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को होगा.
नर्मदापुरम और भोपाल के बीच होगा फाइनल
इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला विदिशा बनाम सीहोर के बीच खेला गया, जिसमें 2-1 से सीहोर को हराकर विदिशा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, दूसरा मुकाबला राजगढ़ बनाम रायसेन के बीच खेला गया, जिसमें 4-2 से राजगढ़ ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके बाद पहला सेमीफाइनल भोपाल बनाम राजगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें भोपाल ने 5-0 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, दूसरी ओर विदिशा बनाम नर्मदापुरम के बीच सेमीफाइनल खेला गया. जिसमें नर्मदापुरम ने 1-0 से फाइनल में जगह बनाई. अब रविवार को नर्मदापुरम और भोपाल के बीच फाइनल खेला जाएगा.
- संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दोनों पहले बल्लेबाज
- फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में हुई भयानक गोलीबारी, 5 लोगों की मौत, कई घायल
प्रतियोगिता शुभारंभ के मौके पर ये लोग रहे मौजूद
संभाग स्तरीय महाविद्यालयीन फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएसएल जैन पीजी कॉलेज के प्राचार्य एस. के. उपाध्याय, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के फुटबॉल कोच हरविंदर सिंह कौर, पंकज भार्गव, रविंद्र रघुवंशी मौजूद रहे. वहीं, इस प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका रविकांत नामदेव और फिरोज खान ने निभाई.