हरदा। जिले के खिरकिया तहसील के ग्राम पड़वा में शनिवार को प्रशासन को सूचना मिली थी की एक परिवार के द्वारा अपने दिवंगत परिजन की आत्मा की शांति के लिए लॉकडाउन के दौरान मृत्यु भोज कराया जा रहा है, जहां एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव, तहसीलदार अलका एक्का और छीपाबड़ थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने वहां जाकर देखा तो ग्राम के दल सिंह के पिता स्व आधार सिंह की मृत्यु उपरांत रसोई का कार्यक्रम किया जा रहा था, उनके पिता की तेरहवीं पर करीब 200 से 300 लोगों को भोजन कराया जाना था, लेकिन मौके पर जांच करने पर दल सिंह के घर में परिवार के 20 से 23 सदस्य थे. जहां दल सिंह ने बताया की 28 तारीख को पिछले महीने उनके पिता का निधन हो गया था.
बता दें की दल सिंह के तीन भाई और एक बहन हैं और दल सिंह ने बताया की उसे इस बात की जानकारी नहीं थी की कार्यक्रम इत्यादि नहीं कराना है. कोरोना महामारी के विषय में परिवार में सभी लोगों को जानकारी थी. वहीं इस दौरान पुलिस ने मौके से करीब 70 से 100 लोगों का खाना और साथ ही खाना बनाने वाले बर्तनों को भी जब्त कर पंचायत के सुपुर्द किया है.
इस मामले का पंचनामा बना कर दल सिंह के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन कर और कोरोना महामारी अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.