हरदा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और पुलिस जवानों के द्वारा अपने घर परिवार से दूर रखकर चौबीसों घण्टे पूरी तन्मयता के साथ ड्यूटी निभाई जा रही है. इस दौरान हरदा पुलिस ने आज रामनवमी के अवसर पर अनोखी पूजा कर भगवान राम की आराधना की.
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की आशंका के मद्देनजर पूरे देश मे लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते पुलिस के जवानों को ड्यूटी से घर तक नहीं जाने का मौका मिल पा रहा है. लेकिन उनके द्वारा भगवान राम का जन्मोत्सव को हरदा के चांडक चौराहे पर ड्यूटी के दौरान ही मनाया गया. यहां पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस जवानों ने भगवान राम के चित्र की पूजा अर्चना कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए महाआरती की.
लॉकडाउन के दौरान पूरी नवरात्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान अपने घरों में नही पहुंच पाए. वहीं लोगों को घरों में रहने की अपील करने के दौरान पूरे समय सड़कों पर ही रहे हैं. जिसके चलते आज उन्होंने नगर के चांडक चौराहे पर ड्यूटी के समय में से कुछ पल निकालकर भगवान राम की पूजा अर्चना कर देश और दुनिया से कोरोना नामक महामारी को दूर कर सभी की खुशहाली की कामना की.