ETV Bharat / state

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर काव्य संगोष्ठी का आयोजन - Poetry seminar

हरदा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर काव्य संगोष्ठी आयोजित की गई. जहां कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित कवियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया.

Poetry seminar organized on the birth anniversary of Subhash Chandra Bose
नेताजी की जयंती पर काव्य संगोष्ठी आयोजित
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 9:45 PM IST

हरदा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर जैसानी फाउंडेशन ने देर रात एक काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया. आयोजन में स्थानीय कवियों और साहित्यकारों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बलिदान और वर्तमान स्थिति में उनके कुशल नेतृत्व की जरूरत को लेकर कविता पाठ किया. इस अवसर पर कवि बृजमोहन अग्रवाल,सावन सिटोके,बलराम काले,त्रिलोक शर्मा,जयकिशन चांडक सहित कवियों ने कविता कही.

नेताजी की जयंती पर काव्य संगोष्ठी आयोजित

वहीं नगर के युवा कवि शिरीष अग्रवाल ने भी अपनी रचनाओं से माँ की ममता को लेकर अपनी बात रखी, कार्यक्रम का संचालन कवि कपिल दुबे ने किया.

हरदा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर जैसानी फाउंडेशन ने देर रात एक काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया. आयोजन में स्थानीय कवियों और साहित्यकारों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बलिदान और वर्तमान स्थिति में उनके कुशल नेतृत्व की जरूरत को लेकर कविता पाठ किया. इस अवसर पर कवि बृजमोहन अग्रवाल,सावन सिटोके,बलराम काले,त्रिलोक शर्मा,जयकिशन चांडक सहित कवियों ने कविता कही.

नेताजी की जयंती पर काव्य संगोष्ठी आयोजित

वहीं नगर के युवा कवि शिरीष अग्रवाल ने भी अपनी रचनाओं से माँ की ममता को लेकर अपनी बात रखी, कार्यक्रम का संचालन कवि कपिल दुबे ने किया.

Intro:नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जमना जैसानी फाउंडेशन के द्वारा देर रात एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें स्थानीय कवियों और साहित्यकारो ने नेताजी सुभाषचंद्रबोस के बिलदान ओर वर्तमान स्थिति में उनके कुशल नेतृत्व की जरूरत को लेकर कविता पाठ किया।इस अवसर पर कवि बृजमोहन अग्रवाल,सावन सिटोके,बलराम काले,त्रिलोक शर्मा,जयकिशन चांडक,सलीम फराज,रहमत फाइकी,नारायण शर्मा सहित अन्य कवियों ने कविता पाठ किया।


Body:जैसानी चोक पर आयोजित काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ कवि श्याम शर्मा ने शहीदों की समाधि की राख चाहिए गांधी नही देश को सुभाष चाहिए।जवान तरसे यहां काम के लिए बूढे मचले सत्ता की लगाम के लिए।बढ़ते कदम को तुम मत रोकों।मरहूम के मन्शुबो को महकाने के लिए आजादी का जनश मनाने के लिए गांधी नही देश को सुबह5 चाहिए।वही कवि सुभाष सिटोके ने अपनी कविता सचमुच आजाद हिंद होता गर सुभाष तुम होते पर दर्शकों की तालियां बटोरी।वही नगर के युवा कवि शिरीष अग्रवाल ने भी अपनी रचनाओं से माँ की ममता को लेकर अपनी बात रखी।कार्यक्रम का संचालन कवि कपिल दुबे ने किया।


Conclusion:कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित कवियों ने नेताजीसुभाषचंद्रबोस के चित्र पर माल्यार्पण किया।वही देश की आजादी में उनके बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
Last Updated : Jan 24, 2020, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.