हरदा। नगर पालिका की सीमा में हुई वृद्धि के बाद बने वीर दुर्गादास राठौर वार्ड 34 में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. बारिश के चलते वार्ड के विकास नगर, रामानन्द नगर समेत कई जगहों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया. वार्ड के लोगों ने देर शाम सड़क पर भरे पानी के बीच बैठकर नगर पालिका प्रशासन और वार्ड पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पानी की निकासी की मांग की है.
यह वार्ड नगर पालिका की सीमा में हुई वृद्धि के बाद बनाया गया था. पिछले दिनों भी वार्ड की सैकड़ों महिलाओं ने वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर आने वाली परेशानी को लेकर वार्ड पार्षद लक्ष्मण सिटोले के घर के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया था. वार्ड के लोगों और नाराज महिलाओं ने पार्षद को खरी खोटी सुनाई साथ ही वार्ड में विकास कार्यो में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया था.
मामले पर वार्ड पार्षद लक्ष्मण सिटोले का कहना है कि वार्ड के लोगों की समस्या जायज है. वार्ड में लोगों को हो रही परेशानी को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और एसडीएम को अवगत कराया गया है. नगर पालिका अध्यक्ष बाहर हैं, उनके द्वारा सुबह आकर वार्ड के लोगों की समस्या को हल करने के लिए काम शुरू किया जाएगा. पार्षद सिटोले का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं को देना कालोनाईजर का काम है. लेकिन कालोनाईजर ओने-पोने दामों में प्लाट बेचकर चलता बना है.