ETV Bharat / state

आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी

हरदा जिले में बुधवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया.

organization-of-your-government-your-doorstep-program-in-harda
आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 9:48 PM IST

हरदा। आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रहटगांव तहसील के कायदा गांव में शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया. शिविर में टिमरनी विधायक संजय शाह, कलेक्टर एस. विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव, एसडीएम सुश्री अंकिता त्रिपाठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिध मौजूद रहे.

विधायक शाह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए ही इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं. जिला प्रशासन का पूरा अमला शिविर में मौजूद हैं. वहीं जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए भुआणा उत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी.

आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

शिविर में कलेक्टर विश्वनाथन ने कहा कि वनांचल के लोगों को जिला मुख्यालय तक अपनी समस्याएं लेकर आना न पड़े, गांव में ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाये, इसी उद्देश्य से आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जाए. जिन आवेदनों का निराकरण शासन स्तर से ही सम्भव है, उन्हें शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा.

कलेक्टर ने ग्रामीणों को भुआणा उत्सव के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि हरदा के लोग मेहनती हैं. आपके मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए भुआणा उत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उत्सव में स्थानीय जनजातीय नृत्यों और लोकनृत्यों सहित देश के अन्य प्रमुख लोकनृत्यों की भी प्रस्तुतियां होंगी. सभी लोग सपरिवार उत्सव में शामिल होकर आनंद उठाए.

हरदा। आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रहटगांव तहसील के कायदा गांव में शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया. शिविर में टिमरनी विधायक संजय शाह, कलेक्टर एस. विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव, एसडीएम सुश्री अंकिता त्रिपाठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिध मौजूद रहे.

विधायक शाह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए ही इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं. जिला प्रशासन का पूरा अमला शिविर में मौजूद हैं. वहीं जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए भुआणा उत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी.

आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

शिविर में कलेक्टर विश्वनाथन ने कहा कि वनांचल के लोगों को जिला मुख्यालय तक अपनी समस्याएं लेकर आना न पड़े, गांव में ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाये, इसी उद्देश्य से आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जाए. जिन आवेदनों का निराकरण शासन स्तर से ही सम्भव है, उन्हें शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा.

कलेक्टर ने ग्रामीणों को भुआणा उत्सव के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि हरदा के लोग मेहनती हैं. आपके मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए भुआणा उत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उत्सव में स्थानीय जनजातीय नृत्यों और लोकनृत्यों सहित देश के अन्य प्रमुख लोकनृत्यों की भी प्रस्तुतियां होंगी. सभी लोग सपरिवार उत्सव में शामिल होकर आनंद उठाए.

Intro:आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर रहटगांव तहसील में वनांचल के दूरस्थ ग्राम कायदा में आयोजित किया गया। शिविर में टिमरनी विधायक संजय शाह, कलेक्टर एस विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव, एसडीएम सुश्री अंकिता त्रिपाठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहें।Body:विधायक शाह ने उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते है। जिला प्रशासन का पूरा अमला शिविर में मौजूद है। बिना किसी झिझक के अपनी समस्याओं के संबंध  में अवगत कराए ताकि उनका निराकरण किया जा सके।
शिविर में कलेक्टर विश्वनाथन ने कहा कि वनांचल के लोगों को जिला मुख्यालय तक अपनी समस्याएं लेकर आना न पड़े बल्कि अपने गांव में ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाये, इस उद्देश्य से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारम्भ किया गया है। जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का तत्काल निराकरण कर दिया जाए। जिन आवेदनों का निराकरण शासन स्तर से ही सम्भव है, उन्हें शासन को प्रेषित कर दिया जाएगाConclusion:उन्होंने ग्रामवासियों को आगामी भुआणा उत्सव के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि हरदा के लोग अत्यंत मेहनती है। आपके मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए भुआणा उत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उत्सव में स्थानीय जनजातीय नृत्यों एवं लोकनृत्यों सहित देश के अन्य प्रमुख लोकनृत्यों की भी प्रस्तुतियां होंगी। सभी लोग सपरिवार उत्सव में शामिल होकर आनंद उठाए।
    शिविर में जिला पंचायत सीईओ यादव ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। साथ ही भुआणा उत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी।
शिविर में अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी ली गयी। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। शिविर में लगभग 58 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.