हरदा। कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. प्रशासन विदेशों और अन्य महानगरों से आने वाले लोगों पर लगातार नजर बनाए रखी है. कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी मनीष अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया. कोरोना मरीज मिलने की खबर के बाद प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन किस तरह से तत्काल कार्रवाई करता है, इसको लेकर मॉकड्रिल की गई.
इस दौरान अधिकारियों ने सारी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. हरदा में जर्मनी से आए एक इंजीनियर को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जर्मनी से लौटे इस युवक में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. टिमरनी में भी यूएस से आई एक महिला को ऐतिहात के तौर पर होम आइसोलेशन में रखा गया है. किसी संदिग्ध के मिलने की जानकारी देने के लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है. कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें.
जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल करें
- सिविल सर्जन डॉक्टर रघुवंशी- 9826663422
- नोडल अधिकारी डॉ. अशोक वर्मा- 94256 44201