हरदा। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 15 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. तो वहीं भाजपा प्रत्याशियों की सूची को जारी करने में कांग्रेस से पिछड़ गई है. इसे लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि भाजपा में प्रत्याशियों के नामों को केंद्रीय नेतृत्व करता है. अभी चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है. भाजपा सभी 27 सीटों पर जीत हासिल कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी और प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को ग्राम पलासनेर में 20 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन, भारत माता चौक सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसके साथ ही ग्रामीणों को कृषि मंत्री ने संबोधित करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मंत्री कमल पटेल ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
अपने दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीण युवाओं को एक्सरसाइज करने के लिए आधुनिक जिम उपलब्ध कराने की भी घोषणा की. इसके बाद मंत्री पटेल ग्राम मोरगढ़ी, जूनापानी, गोपालपुर, प्रतापपुरा, टेमलाबाड़ी, शोभापुर गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर सोयाबीन की खराब फसलों का निरीक्षण किया.
कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी की सूची में जल्दबाजी के सवाल पर मंत्री कमल पटेल ने कहा कांग्रेस का अपना निजी मामला है. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन कर प्रत्याशियों के नाम तय करती है. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच पहुंचकर सबका साथ सबका विकास को अमल में लाकर काम कर रहे हैं. हम उपचुनाव में सभी 27 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.