हरदा। बीजेपी के जिला प्रवक्ता अशोक गुर्जर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है और कर्ज माफ नहीं कर किसानों की सिविल भी खराब कर दी है. जिससे आने वाले वित्तीय साल में कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक से उन्हे लोन भी नहीं मिल पाएगा.
अशोक गुर्जर ने कहा कि कर्जमाफी के चलते किसानों ने अपने केसीसी खाते में पैसा जमा नहीं किया है. जिससे राष्ट्रीयकृत बैंकों में किसानों की छवि खराब हो गई है. सिविल खराब होने के चलते किसानों को नवीन वित्तीय वर्ष में कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक लोन नहीं देगी. इस तरह किसान कहीं के नहीं रहे है. किसानों को ना सरकार से पैसा मिला है,ना ही अब बैंक उन्हे आसानी से लोन देगी. मामले में भाजपा ने बैंकों से संपर्क कर किसानों की मदद करने की बात कही है.
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा बेबुनियाद और औचित्यहीन आरोप लगाकर किसानों को गुमराह कर रही है. कमलनाथ सरकार ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है.भाजपा नेता अतिउत्साही होकर किसानों के बीच कमलनाथ सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.