हरदा। आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 प्रतिष्ठानों पर सर्वे की कार्रवाई की है. 40 लोगों की टीम ने अग्रवाल ऑटो पार्ट्स और नगर पालिका के पास स्थित राजस्थान कृषि संस्थान और उनके संबंधित अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों को खंगाला है. साथ ही आयकर विभाग टीम की अलग-अलग पांच स्थानों पर कार्रवाई जारी है.
आयकर विभाग के छापे से नगर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. टीम के हरदा में कार्रवाई करने की सूचना मिलते ही व्यापारियों में खलबली मच गई. उधर टीम के सदस्यों द्वारा इस मामले को लेकर फिलहाल मीडिया से दूरी बना रखी है. अधिकारियों द्वारा दोनों प्रतिष्ठानों से संबंधित सभी दस्तावेजों और वही खातों की बारीकी से जांच कर आय-व्यय का मिलान किया जा रहा है.