हरदा। नगर पालिका के साधारण सम्मेलन से पहले शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां कांग्रेस पार्षद सईद खान ने अपने वार्ड में अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्यों से नाराज होकर वार्ड वासियों के साथ नगर पालिका परिषद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साधारण सम्मेलन में शामिल होने आने वाले नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ सहित बीजेपी पार्षदों का सभागृह में जाने का रास्ता रोक कर विरोध जताया.
नगर पालिका अध्यक्ष पर उनके वार्ड में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कांग्रेस पार्षद सईद खान और वार्ड के लोगों को माला पहनाकर एक दिसंबर से निर्माण कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया.
बीजेपी शासित नगर पालिका में 31 पार्षद बीजेपी और 4 पार्षद कांग्रेस के हैं. जिसको लेकर शुक्रवार को वार्ड नं 14 के कांग्रेस पार्षद ने अपने वार्ड में दो साल पहले स्वीकृत हुए कार्य का आज तक पूरा नहीं होने की बात कही. वहीं कांग्रेस पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बीजेपी के एजेंटों को ठेके दिए है और एक छोटे से काम को पूरा करने के लिए इतना वक्त लगाया जा रहा है.