हरदा। जीवनदायिनी कहलाने वाली अजनाल नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया. इस दौरान कलेक्टर संजय गुप्ता, अपर कलेक्टर जेपी सैयाम, सीएमएचओ डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी, सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव सहित अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे.
कृषि मंत्री ने भी किया था श्रमदान
गौरतलब है कि, कृषि मंत्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में अजनाल नदी को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसमें कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी पहुंचकर श्रमदान किया था.
कलेक्टर संजय गुप्ता का कहना है कि अजनाल नदी को स्वच्छ बनाया जाए, ताकि यहां पर पर्यटन स्थल स्थापित किया जा सकें. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि नदी के सफाई को लेकर सभी समाज और वर्ग के लोग अपना-अपना योगदान प्रदान करें.