ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास के बनने में बाधक बनी हाई टेंशन वायर, नहीं हो रहा छतों का निर्माण

हरदा में पीएम आवास के मकानों के निर्माण में मकानों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन परेशानी का कारण बन रही है, जहां नगर पालिका के हितग्रहियों को मकान बनाने के लिए राशि तो मिल गई है, लेकिन हितग्रहियों के द्वारा मकानों की पक्की छतों का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा सकता.

High tension line obstructs PM awas
हाई टेंशन लाइन पीएम आवास में बनी बाधक
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:19 PM IST

हरदा। जिले में दूध डेरी इलाके में बन रहे पीएम आवास के मकानों के निर्माण में मकानों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन परेशानी का सबब बन गई है. यहां पीएम आवास के हितग्राहियों को सरकार से आवास निर्माण के लिए राशि तो मिल गई है लेकिन उनके द्वारा मकानों की पक्की छतों का निर्माण शुरू नहीं किया जा सकता.

हाई टेंशन लाइन पीएम आवास में बनी बाधक

हाई टेंशन लाइन बनी परेशानी का कारण

नगर पालिका से इन हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए मिलने वाली राशि तो मिल गई है, लेकिन उनके निर्माण में 11 केवी की लाइन बाधक बनी हुई है. बिजली विभाग के द्वारा 11 केवी लाइन, दूध डेयरी की11 केवी लाइन, जिला पंचायत के पास 200 केवी लाइन, पीआरडी बस स्टैंड रोड की11 केवी लाइन और गुर्जर बोर्डिंग की11 केवी लाइन खेड़ी पुरा में शिफ्टिंग होने का था प्रकरण था, जिसे बनाकर नगर पालिका को भेज दिया गया है लेकिन अब तक शिफ्टिंग का काम शुरू नहीं हो सका है.

कभी भी हो सकता है हादसा

वहीं यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर उनके द्वारा छत का लेंटर डाला जाता है तो कभी भी बिजली की चपेट में आने से कोई गंभीर हादसा हो सकता है. जिसकी समस्या को लेकर उनके द्वारा जनसुनवाई में और नगर पालिका बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है, जिसके चलते उन्हें किराए के मकान में रहना पड़ रहा है.

उधर इस मामले को लेकर बिजली विभाग के पास एक अध्ययन आएगा. जहां बिजली विभाग ने बाताया की उनके पास इस तरह की लाइन को हटाने के लिए कोई बजट नहीं है यदि कोई योजना आती है तो उस योजना के तहत यहां की लाइन को शिफ्टिंग किया जा सकता है बहरहाल अब तक हमारे पास यहां की लाइन को हटाने के लिए जांच कर नगर पालिका को अवगत कराया जा चुका है.

हरदा। जिले में दूध डेरी इलाके में बन रहे पीएम आवास के मकानों के निर्माण में मकानों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन परेशानी का सबब बन गई है. यहां पीएम आवास के हितग्राहियों को सरकार से आवास निर्माण के लिए राशि तो मिल गई है लेकिन उनके द्वारा मकानों की पक्की छतों का निर्माण शुरू नहीं किया जा सकता.

हाई टेंशन लाइन पीएम आवास में बनी बाधक

हाई टेंशन लाइन बनी परेशानी का कारण

नगर पालिका से इन हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए मिलने वाली राशि तो मिल गई है, लेकिन उनके निर्माण में 11 केवी की लाइन बाधक बनी हुई है. बिजली विभाग के द्वारा 11 केवी लाइन, दूध डेयरी की11 केवी लाइन, जिला पंचायत के पास 200 केवी लाइन, पीआरडी बस स्टैंड रोड की11 केवी लाइन और गुर्जर बोर्डिंग की11 केवी लाइन खेड़ी पुरा में शिफ्टिंग होने का था प्रकरण था, जिसे बनाकर नगर पालिका को भेज दिया गया है लेकिन अब तक शिफ्टिंग का काम शुरू नहीं हो सका है.

कभी भी हो सकता है हादसा

वहीं यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर उनके द्वारा छत का लेंटर डाला जाता है तो कभी भी बिजली की चपेट में आने से कोई गंभीर हादसा हो सकता है. जिसकी समस्या को लेकर उनके द्वारा जनसुनवाई में और नगर पालिका बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है, जिसके चलते उन्हें किराए के मकान में रहना पड़ रहा है.

उधर इस मामले को लेकर बिजली विभाग के पास एक अध्ययन आएगा. जहां बिजली विभाग ने बाताया की उनके पास इस तरह की लाइन को हटाने के लिए कोई बजट नहीं है यदि कोई योजना आती है तो उस योजना के तहत यहां की लाइन को शिफ्टिंग किया जा सकता है बहरहाल अब तक हमारे पास यहां की लाइन को हटाने के लिए जांच कर नगर पालिका को अवगत कराया जा चुका है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.