हरदा। पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कांस्टेबल रोहित यादव कोरोना के दौरान अपनी ड्यूटी छोड़कर खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के बमनाला में बुधवार को चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों के साथ पकड़ा. पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल रोहित यादव के कब्जे से 5 पिस्टल, तीन देसी कट्टे और 6 राउंड जब्त किए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए हरदा एसपी ने आरोपी हेड कांस्टेबल यादव को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
खरगोन जिले में पकड़े गए आरोपी हेड कांस्टेबल ने पुलिस को बताया था कि वह यह अवैध हथियार सिंगनूर में चट्टनसिंह सिकलीगर से 40 हजार रुपये में खरीदकर लाया था. इस पूरे मामले में आरोपी हवलदार वर्दी की आड़ में जिले में अवैध रूप से हथियार का कारोबार करने से इंकार नहीं किया जा सकता.
जानकारी के अनुसार आरोपी हवलदार 2000-2004 तक खरगोन जिले में पदस्थ रहा था, तभी से अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़े लोगों के संपर्क में होने की बात को बल मिल रहा है. खरगोन पुलिस ने आरोपी को 11 मई तक रिमांड पर लेकर उसके द्वारा अवैध हथियार की सप्लाई किसे की जा रही थी. वहीं इस पूरे मामले में कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और अन्य बिंदुओं पर जांच कर पूछताछ की जा रही है.