हरदा। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल अपनी ड्यूटी के साथ साथ इन दिनों एक परिवार के अच्छे मुखिया की भूमिका भी निभाते नजर आ रहे हैं. एसपी जिले में कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मियों का हालचाल जान रहे हैं. वे अपने दफ्तर पहुंचने के बाद सबसे पहले यहीं काम कर रहे हैं. वहीं पुलिस कप्तान के इस व्यवहार से पुलिस कर्मियों का हौंसला बढ़ रहा है. उनका मानना है कि बीमारी से निपटने के लिए इस समय मनोबल को बनाएं रखना सबसे जरूरी है. इसी कारण वे अपने स्टॉफ सहित सभी थानों में पदस्थ लोगों से चर्चा करते है. ताकि उन्हें मानसिक तनाव से बाहर लाया जा सके.
- एसपी ने बनाया कोरोना इंफेक्टेड वॉरियर ग्रुप
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने एक कोरोना इंफेक्टेड वॉरियर नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. जिसके माध्यम से वे पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का हाल जान रहे हैं. वहीं जब एसपी कार्यालय में स्थापना शाखा में पदस्थ आरक्षक मनोज और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए, तो उनका व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से हाल जाना और कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दे रहे हैं.
एसपी की पहल पर साफ-सफाई करते दिखे सभी पुलिसकर्मी
- बढ़ा रहे कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का हौंसला
हरदा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके द्वारा वाट्सएपग्रुप में उन पुलिसकर्मियों को जोड़ा जा रहा है. जो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उनकी मदद के लिए उनसे बातचीत की जाती है. वहीं उन्हें किसी तरह की भी दिक्कत होने पर तत्काल मदद की जा सके इस उद्देश्य से यह ग्रुप बनाया गया है. साथ ही हमारे द्वारा कर्मचारियों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने के साथ साथ नियमित रूप से दवाई लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं देशी नुस्खों को भी अपनाने के लिए कहा जा रहा है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनके मनोबल को बनाए रखने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है.