ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर बना रहे थे डकैती की योजना, पुलिस ने धरे - हरदा में चोर

हरदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो देशी कट्टे और 12 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. एसपी ने बताया कि आरोपी पेट्रोल पंप पर बैठकर लूट की योजना बना रहे थे.

accused in police coustody
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 3:08 PM IST

हरदा। सिटी कोतवाली पुलिस ने अंधेरे में बैठकर पेट्रोल पंप (Harda Petrol Pump) पर डकैती की योजना बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर की गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे मगरदा रोड पर कुछ बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं, जिसमें एक बदमाश महाराष्ट्र का शूटर भी है. पुलिस ने टीम गठित कर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक सेंट्रो कार भी मिली है.

harda police
आरोपियों के कब्जे से बरामद कट्टे.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के द्वारा अंधेरे में बैठकर पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाई जा रही थी. इस दौरान पुलिस की दो टीमों ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 399 402 के तहत सिविल लाइन थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने रहने वाला राम मोरे (48) शामिल है, जो कि पूर्व में हत्या के एक मामले में सजा भुगत चुका है. वहीं अन्य आरोपी हरदा के पास ग्राम अतर समा निवासी है.

LIVE चोरी : किन्नर के घर से 10 लाख की चोरी, नगदी और गहने लेकर बदमाश फरार

एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से दो देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, लोहे का तेज धारदार बका, लोहे के राज सहित आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त हुए हैं. एसपी ने आरोपियों को पकड़ने में शामिल पुलिस के जवानों को 5000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा भी की है.

हरदा। सिटी कोतवाली पुलिस ने अंधेरे में बैठकर पेट्रोल पंप (Harda Petrol Pump) पर डकैती की योजना बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर की गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे मगरदा रोड पर कुछ बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं, जिसमें एक बदमाश महाराष्ट्र का शूटर भी है. पुलिस ने टीम गठित कर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक सेंट्रो कार भी मिली है.

harda police
आरोपियों के कब्जे से बरामद कट्टे.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के द्वारा अंधेरे में बैठकर पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाई जा रही थी. इस दौरान पुलिस की दो टीमों ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 399 402 के तहत सिविल लाइन थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने रहने वाला राम मोरे (48) शामिल है, जो कि पूर्व में हत्या के एक मामले में सजा भुगत चुका है. वहीं अन्य आरोपी हरदा के पास ग्राम अतर समा निवासी है.

LIVE चोरी : किन्नर के घर से 10 लाख की चोरी, नगदी और गहने लेकर बदमाश फरार

एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से दो देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, लोहे का तेज धारदार बका, लोहे के राज सहित आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त हुए हैं. एसपी ने आरोपियों को पकड़ने में शामिल पुलिस के जवानों को 5000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.