हरदा। नगर पालिका हरदा ने जल, मकान जैसे टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्लानिंग कर ली है. अब नगर परिषद बकायादारों के नाम सार्वाजनिक करेगी. इसके लिए परिषद ने 200 से ज्यादा लोगों की एक सूची भी तैयार कर ली है.
जानकारी के मुताबिक ऐसे लोगों की बड़ी तादातहै जो नगर पालिका के टैक्स जमा कराने में आनाकानी कर रहे हैं. नगर पालिका प्रशासन ने नगर के विभिन्न वार्डो में टैक्स वसूली के लिए लिए करीब 12 टीमों का गठन किया है, जो अब घर-घर जाकर लोगों से टैक्स वसूली का काम करेगी.
नगर पालिका के आधिपत्य वाली दुकानों का किराया लम्बे समय से जमा नहीं कराया है, उन दुकानों पर भी ताला लगाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पानी का टैक्स जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. नगर पालिका का करीब एक करोड़ से भी ज्यादा टैक्स बकाया है, जिसकी वसूली के लिए नगर पालिका अब एक्शन मोडमें आ गई है.