हरदा। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान गरीब परिवारों के सामने दो वक्त के भोजन की समस्या आन पड़ी है. लेकिन समाजसेवी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा इन गरीब परिवारों की मदद की जा रही है. वहीं हरदा नगर पालिका के द्वारा ऐसे परिवारों को मोदी किट उपलब्ध कराई जा रही है, अब तक 300 से अधिक परिवारों को मोदी किट वितरित कर दी गई है.
हरदा नगर पालिका ने शहर के सभी भागों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि यदि कोई ऐसा परिवार जिसे शासन की किसी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है या उन्हें इस समय भोजन की दिक्कत है, वह नगर पालिका अध्यक्ष के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए अपने नाम और पते की जानकारी देकर मोदी किट ले सकते हैं.
जरूरतमंद लोगों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के व्हाट्सएप नंबर पर अपने परिवार की जानकारी देकर मोदी किट की डिमांड की जा रही है. डिमांड के अगले दिन नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा संबंधित व्यक्ति को 1 सप्ताह का भोजन टिकट की सामग्री प्रदान की जा रहा है.
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश जैन ने बताया कि हमारे द्वारा तैयार मोदी केयर में एक परिवार के पांच सदस्यों के लिए 7 दिन के भोजन की व्यवस्था की गई है. जिसमें 5 किलो आटा 2 किलो चावल 1 किलो नमक आधा लीटर तेल सहित अन्य अन्य जरूरी सामग्री दी जा रही है.