हरदा। समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं खरीदी के दौरान तुलाई करने वाले हम्मालों को गेहूं खरीदी शुरू होने के 21 दिन बाद भी उनके द्वारा किए गए तुलाई कार्य का भुगतान नहीं मिल पाया है. जिसको लेकर नाराज हम्मालों ने जिले के करीब 89 खरीदी केंद्रों पर तुलाई का काम रोक दिया है.
जिसके चलते केंद्र पर आए किसानों को अपनी उपज की तुलाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है. जिले में प्रशासन के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 155 केंद्र बनाए गए, जहां पर किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की फसल बेची जा रही है.
लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी खरीदी केंद्रों पर हम्मालों की कमी है. वहीं काम करने वाले हम्मालों को समय से भुगतान नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते उनके द्वारा तुलाई का काम बंद कर दिया गया है.
किसानों के द्वारा मैसेज प्राप्त होने के बाद खरीद केंद्रों पर अपनी फसल लाकर रख दी गई है. जो कि खुले आसमान में पड़ी हुई है, वहीं किसानों को तुलाई ना होने की वजह से रतजगा कर अपनी फसल की तुलाई का इंतजार करना पड़ रहा है.
हरदा जिले के 155 खरीदी केंद्रों पर करीब 4000 से ज्यादा हम्माल तुलाई का काम कर रहे हैं. वहीं सहायक आयुक्त सहकारिता अखिलेश चौहान का कहना है कि सभी खरीदी केंद्रों पर तुलाई करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है.