ETV Bharat / state

तुलाई का भुगतान नहीं मिलने से हम्मालों ने रोका काम, परेशान हो रहे किसान - हरदा में गेहूं खरीदी

हरदा में समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं खरीदी के दौरान हम्मालों को 21 दिन बाद भी भुगतान नहीं मिल पाया है. जिससे नाराज हम्मालों ने जिले के करीब 89 खरीदी केंद्रों पर तुलाई का काम रोक दिया है. इसक चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

Hammals stopped work due to not getting payment of work in Harda
तुलाई का भुगतान ना मिलने से हम्मालों ने रोका काम, परेशान हो रहे किसान
author img

By

Published : May 6, 2020, 7:03 PM IST

हरदा। समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं खरीदी के दौरान तुलाई करने वाले हम्मालों को गेहूं खरीदी शुरू होने के 21 दिन बाद भी उनके द्वारा किए गए तुलाई कार्य का भुगतान नहीं मिल पाया है. जिसको लेकर नाराज हम्मालों ने जिले के करीब 89 खरीदी केंद्रों पर तुलाई का काम रोक दिया है.

Hammals stopped work due to not getting payment of work in Harda
हम्मालों के काम रोकने से किसानों का गेहूं खुले में पड़ा हुआ है

जिसके चलते केंद्र पर आए किसानों को अपनी उपज की तुलाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है. जिले में प्रशासन के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 155 केंद्र बनाए गए, जहां पर किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की फसल बेची जा रही है.

लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी खरीदी केंद्रों पर हम्मालों की कमी है. वहीं काम करने वाले हम्मालों को समय से भुगतान नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते उनके द्वारा तुलाई का काम बंद कर दिया गया है.

किसानों के द्वारा मैसेज प्राप्त होने के बाद खरीद केंद्रों पर अपनी फसल लाकर रख दी गई है. जो कि खुले आसमान में पड़ी हुई है, वहीं किसानों को तुलाई ना होने की वजह से रतजगा कर अपनी फसल की तुलाई का इंतजार करना पड़ रहा है.

हरदा जिले के 155 खरीदी केंद्रों पर करीब 4000 से ज्यादा हम्माल तुलाई का काम कर रहे हैं. वहीं सहायक आयुक्त सहकारिता अखिलेश चौहान का कहना है कि सभी खरीदी केंद्रों पर तुलाई करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है.

हरदा। समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं खरीदी के दौरान तुलाई करने वाले हम्मालों को गेहूं खरीदी शुरू होने के 21 दिन बाद भी उनके द्वारा किए गए तुलाई कार्य का भुगतान नहीं मिल पाया है. जिसको लेकर नाराज हम्मालों ने जिले के करीब 89 खरीदी केंद्रों पर तुलाई का काम रोक दिया है.

Hammals stopped work due to not getting payment of work in Harda
हम्मालों के काम रोकने से किसानों का गेहूं खुले में पड़ा हुआ है

जिसके चलते केंद्र पर आए किसानों को अपनी उपज की तुलाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है. जिले में प्रशासन के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 155 केंद्र बनाए गए, जहां पर किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की फसल बेची जा रही है.

लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी खरीदी केंद्रों पर हम्मालों की कमी है. वहीं काम करने वाले हम्मालों को समय से भुगतान नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते उनके द्वारा तुलाई का काम बंद कर दिया गया है.

किसानों के द्वारा मैसेज प्राप्त होने के बाद खरीद केंद्रों पर अपनी फसल लाकर रख दी गई है. जो कि खुले आसमान में पड़ी हुई है, वहीं किसानों को तुलाई ना होने की वजह से रतजगा कर अपनी फसल की तुलाई का इंतजार करना पड़ रहा है.

हरदा जिले के 155 खरीदी केंद्रों पर करीब 4000 से ज्यादा हम्माल तुलाई का काम कर रहे हैं. वहीं सहायक आयुक्त सहकारिता अखिलेश चौहान का कहना है कि सभी खरीदी केंद्रों पर तुलाई करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.