ETV Bharat / state

हरदा के दगड़खेड़ी स्टेशन पर के पास टूटा ओएचई वायर, दो घण्टे तक ठप रहा ट्रेनों का संचालन - हरदा में तार टूटने से आधा दर्जन ट्रेनें हुई प्रभावित

हरदा के खिरकिया स्टेशन से करीब 6 किलोमीटर दूर दगड़खेड़ी स्टेशन के पास ओएचई वायर टूट गया. इस दौरान इटारसी से भुसावल की ओर जाने वाली करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया.

half-a-dozen-trains-were-affected-due-to-the-breakdown-of-railway-track-in-harda
हरदा के दगड़खेड़ी स्टेशन पर के पास टूटा ओएचई वायर
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:44 AM IST

हरदा। जिले के खिरकिया स्टेशन से करीब 6 किलोमीटर दूर दगड़खेड़ी स्टेशन के पास ओएचई वायर टूट गया. इस दौरान इटारसी से भुसावल की ओर जाने वाली करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनें प्रभावित हुईं. दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाले रेल मार्ग पर करीब 2 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा.

हरदा के दगड़खेड़ी स्टेशन पर के पास टूटा ओएचई वायर

घटना की सूचना मिलते ही हरदा एवं खिरकिया स्टेशन से मौके के लिए अमला रवाना हुआ. इटारसी से भुसावल को ओर करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनों को हरदा, टिमरनी, चारखेड़ा, भिरंगी सहित अन्य स्टेशनों पर रोका गया. जिसमे पंजाब मेल, हमसफ़र यशवंतपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुईं.


हरदा के स्टेशन के सहायक प्रबंधक के मुताबिक घटना करीब 8 बजे की है, जिसके बारे में पता चलते ही रेलवे अमला मौके पर पहुंचा और फाल्ट को सही किया. जिसके करीब 2 घंटे बाद ट्रेनों का आवागमन शुरु हो गया.

हरदा। जिले के खिरकिया स्टेशन से करीब 6 किलोमीटर दूर दगड़खेड़ी स्टेशन के पास ओएचई वायर टूट गया. इस दौरान इटारसी से भुसावल की ओर जाने वाली करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनें प्रभावित हुईं. दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाले रेल मार्ग पर करीब 2 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा.

हरदा के दगड़खेड़ी स्टेशन पर के पास टूटा ओएचई वायर

घटना की सूचना मिलते ही हरदा एवं खिरकिया स्टेशन से मौके के लिए अमला रवाना हुआ. इटारसी से भुसावल को ओर करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनों को हरदा, टिमरनी, चारखेड़ा, भिरंगी सहित अन्य स्टेशनों पर रोका गया. जिसमे पंजाब मेल, हमसफ़र यशवंतपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुईं.


हरदा के स्टेशन के सहायक प्रबंधक के मुताबिक घटना करीब 8 बजे की है, जिसके बारे में पता चलते ही रेलवे अमला मौके पर पहुंचा और फाल्ट को सही किया. जिसके करीब 2 घंटे बाद ट्रेनों का आवागमन शुरु हो गया.

Intro:दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाले रेल मार्ग पर हरदा जिले के खिरकिया स्टेशन से करीब 6 किलोमीटर दूर दगड़खेड़ी स्टेशन के पास रेलवे लाइन के अप ट्रेक का तार टूटने से इटारसी से भुसावल की ओर जाने वाली करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेने प्रभावित हुई।
घटना की सूचना मिलते ही हरदा एवं खिरकिया स्टेशन से मौके के लिए अमला हुआ रवाना।इटारसी से भुसावल को ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोका गया।Body:घटना से करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनों को हरदा,टिमरनी,चारखेड़ा,भिरंगी सहित अन्य स्टेशनों पर रोका गया।जिसमे पंजाब मेल,हमसफ़र यशवंतपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस ,जनता एक्सप्रेस आदि ट्रेन प्रभावित हुई हैConclusion:हरदा के स्टेशन के सहायक प्रबंधक के बताया कि सुधार कार्य जोरो से चल रहा है आगामी 15 से 20 मिनिट के भीतर ट्रेक शुरू हो जाएगा।
बाइट-आर के पवार
उप स्टेशन मास्टर हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.