हरदा। 15 अप्रैल से खरीदी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी शुरू की जाएगी. गेहूं, चना की खरीदी से पहले जिला प्रशासन ने मंडी व्यापारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और किसानों की उपज को खरीदने की सहमति दी.
किसानों को कृषि उपज मंडी जाने से पहले 7987762228, 7470774173 इन नबंरों पर विवरण दर्ज कराना होगा. उसके बाद ही मंडी प्रबंधन उपज बिक्री के लिए टोकन देगा.
मंडी सचिव किशोर महेश्वरी ने बताया कि, जिन कृषकों को अपनी उपज मंडी में बेचनी है उन्हें 1 दिन पहले सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंडी के द्वारा जारी मोबाइल नंबरों पर अपना विवरण दर्ज कराना होगा, जिसके बाद उन्हें उपज बेचने के लिए टोकन जारी किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि, सेंट मेरी स्कूल के पास स्थित गेट क्रमांक 1 से ही कृषकों को मंडी में प्रवेश दिया जाएगा. एक ट्राली पर 2 से अधिक किसानों को मंडी परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं एक ट्राली पर किसानों को अधिकतम 50 क्विंटल उपज ही लाने के कहा गया है, उन्होंने बताया कि, मंडी में नीलामी का समय सुबह 10 बजे से शुरू होगा.