हरदा। शहर के मध्य स्थित नर्मदा जिनिंग फैक्ट्री की 6.43 एकड़ भूमि को नगर पालिका ने पने कब्जे में ले लिया है. यह कार्रवाई नगरीय प्रशासन आयुक्त पी नरहरि के आदेश के बाद की गई है. जिसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों ने उक्त भूमि का सीमांकन करने के बाद वहां पर तार की फेंसिंग कर लिया था. वहीं लीजधारी की बरसों पुरानी बनी गौशाला की गायों को हटाने के लिए नगरपालिका अमले के साथ-साथ पुलिस बल भी पहुंचा और गौशाला को सील कर दिया.
जानकारी के मुताबिक लीजधारी ने एसडीएम से अनुमति लेकर अपने फार्म हाउस में गौशाला के मवेशियों को भेजने को लेकर परमिशन ली गई थी. लेकिन नगरपालिका अमले ने गौशाला खाली करने को लेकर पुलिस को बुलाया गया और परिसर में बनी गौशाला को सील कर दिया गया.
कांग्रेस नेता एकनाथ अग्रवाल और उनके छोटे भाई गोपाल अग्रवाल के द्वारा सालों पहले नर्मदा जिनिंग फैक्ट्री के नाम से उक्त भूमि को शासन से लीज पर लिया गया था. लेकिन 31 मार्च को उक्त भूमि की लीज अवधि समाप्त हो गई थी. वहीं लीजधारी के द्वारा उसका नवीनीकरण भी नहीं कराया गया. जिसके बाद 12 मई को नगरी प्रशासन आयुक्त ने उक्त भूमि की लीज को निरस्त करते हुए नगर पालिका प्रशासन को अपने कब्जे में लेने के आदेश जारी किए थे.