ETV Bharat / state

किसानों से धोखाधड़ी के मामले में बीज विक्रेता और कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज

सहायक कृषि उपसंचालक कपिल बेड़ा की शिकायत पर हंडिया थाने में कंपनी संचालक और स्थानिक बीज विक्रेता के खिलाफ किसानों से धोखाधड़ी करने के चलते मामला दर्ज किया है.

Fraud from farmers in the name of seeds
बीज के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 6:07 PM IST

हरदा। जिले के ग्राम रातातलाई के किसानों के द्वारा मांगी गई वैरायटी के बदले दूसरी वैरायटी के बीज देने के मामले में कृषि विभाग के सहायक संचालक कपिल बेड़ा ने हंडिया थाने में कंपनी के संचालक ओमप्रकाश धाकड़ और स्थानीय बीज विक्रेता के खिलाफ किसानों से धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. किसानों की शिकायत के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने खेत का निरीक्षण किया, जहां पर बीज दूसरी किस्म का पाया गया, जिसके आधार पर विभाग ने किसानों की ओर से शिकायत दर्ज की.

बीज के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी

सहायक संचालक कृषि कपिल बढ़ाने ने बीज कंपनी के प्रबंध संचालक ओम प्रकाश धाकड़ और बीज विक्रेता रिंकेश चौहान के खिलाफ 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. कृषि विभाग ने 23 जुलाई को मेसर्स चौहान ट्रेडर्स के संचालक रिंकेश चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें उसे राइस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इंदौर से सोयाबीन का जेएस 2034 किस्म का बीज खरीदने की बात बताई थी, ग्राम राता तलाई के किसान विनोद खेरवा, बृजेश राधेश्याम, अशोक ने 3 से 6 जून के बीच में हंडिया से J2 2034 किस्म का 133 बैग बीज खरीदा, जिसकी कीमत करीब दो लाख 43 हजार रुपए थी.

गौरतलब है कि, स्थानीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी करने वाले खाद और बीज विक्रेताओं के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने के बयान के बाद यह कार्रवाई की गई है.

हरदा। जिले के ग्राम रातातलाई के किसानों के द्वारा मांगी गई वैरायटी के बदले दूसरी वैरायटी के बीज देने के मामले में कृषि विभाग के सहायक संचालक कपिल बेड़ा ने हंडिया थाने में कंपनी के संचालक ओमप्रकाश धाकड़ और स्थानीय बीज विक्रेता के खिलाफ किसानों से धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. किसानों की शिकायत के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने खेत का निरीक्षण किया, जहां पर बीज दूसरी किस्म का पाया गया, जिसके आधार पर विभाग ने किसानों की ओर से शिकायत दर्ज की.

बीज के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी

सहायक संचालक कृषि कपिल बढ़ाने ने बीज कंपनी के प्रबंध संचालक ओम प्रकाश धाकड़ और बीज विक्रेता रिंकेश चौहान के खिलाफ 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. कृषि विभाग ने 23 जुलाई को मेसर्स चौहान ट्रेडर्स के संचालक रिंकेश चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें उसे राइस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इंदौर से सोयाबीन का जेएस 2034 किस्म का बीज खरीदने की बात बताई थी, ग्राम राता तलाई के किसान विनोद खेरवा, बृजेश राधेश्याम, अशोक ने 3 से 6 जून के बीच में हंडिया से J2 2034 किस्म का 133 बैग बीज खरीदा, जिसकी कीमत करीब दो लाख 43 हजार रुपए थी.

गौरतलब है कि, स्थानीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी करने वाले खाद और बीज विक्रेताओं के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने के बयान के बाद यह कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.