ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मंडी व्यापारी के खिलाफ एफआईआर - harda

हरदा में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन के दौरान बिना मंडी शुल्क दिए खरीदी करने वाले एक व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

FIR against Mandi businessman for violation of lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मंडी व्यापारी के खिलाफ एफआईआर
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:31 PM IST

हरदा। लॉकडाउन के दौरान किसानों की मजबूरी की फायदा कुछ व्यापारियों द्वारा उठाया जा रहा है. प्रशासन को शिकायत मिली है कि बिना मंडी शुल्क चुकाए कुछ व्यापारियों द्वारा कम दाम पर खरीदी की जा रही है. जिसकी शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कमल किशोर फ्लोर मिल और सौभाग्य लक्ष्मी मैदा मिल पर प्रकरण दर्ज कराया है. वहीं बता दें कि इससे पहले भी एक व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए 5 गुना अधिक मंडी शुल्क जमा करने के लिए निर्देशित किया था.

लॉकडाउन के दौरान बिना मंडी शुल्क चुकाए और नियमों की अनदेखी करने को लेकर प्रशासन ने सौभाग्य लक्ष्मी मैदा मिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके पहले भी मंडी के एक व्यापारी ने बिना मंडी शुल्क चुकाए खरीदी करने के मामले में एसडीएम के द्वारा मंडी सचिव को नोटिस जारी कर संबंधित व्यापारी से 5 गुना मंडी शुल्क जमा करने को निर्देशित किया गया था, लेकिन अब तक उक्त व्यापारी से मंडी शुल्क जमा नहीं कराया गया है.

वहीं मंगलवार को मंडी के कृषक विश्राम गृह में एसडीएम और मंडी व्यापारियों के बीच 15 अप्रैल से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी के लिए सहमति को लेकर एक बैठक आयोजित की. जिसमें मंडी के व्यापारियों ने अपनी सहमति भी जताई, लेकिन लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद व्यापारियों ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर 15 अप्रैल से होने वाली खरीदी में असहमति जताते हुए सौभाग्य लक्ष्मी फार्म पर प्रशासन की कार्रवाई निरस्त करने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा जिन स्थानों के लिए आवागमन में छूट दी गई थी, उन्हीं में मैदा मिल भी आती है. इसीलिए सौभाग्य लक्ष्मी मैदा मिल पर की गई कार्रवाई निरस्त की जाए.

हरदा। लॉकडाउन के दौरान किसानों की मजबूरी की फायदा कुछ व्यापारियों द्वारा उठाया जा रहा है. प्रशासन को शिकायत मिली है कि बिना मंडी शुल्क चुकाए कुछ व्यापारियों द्वारा कम दाम पर खरीदी की जा रही है. जिसकी शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कमल किशोर फ्लोर मिल और सौभाग्य लक्ष्मी मैदा मिल पर प्रकरण दर्ज कराया है. वहीं बता दें कि इससे पहले भी एक व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए 5 गुना अधिक मंडी शुल्क जमा करने के लिए निर्देशित किया था.

लॉकडाउन के दौरान बिना मंडी शुल्क चुकाए और नियमों की अनदेखी करने को लेकर प्रशासन ने सौभाग्य लक्ष्मी मैदा मिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके पहले भी मंडी के एक व्यापारी ने बिना मंडी शुल्क चुकाए खरीदी करने के मामले में एसडीएम के द्वारा मंडी सचिव को नोटिस जारी कर संबंधित व्यापारी से 5 गुना मंडी शुल्क जमा करने को निर्देशित किया गया था, लेकिन अब तक उक्त व्यापारी से मंडी शुल्क जमा नहीं कराया गया है.

वहीं मंगलवार को मंडी के कृषक विश्राम गृह में एसडीएम और मंडी व्यापारियों के बीच 15 अप्रैल से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी के लिए सहमति को लेकर एक बैठक आयोजित की. जिसमें मंडी के व्यापारियों ने अपनी सहमति भी जताई, लेकिन लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद व्यापारियों ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर 15 अप्रैल से होने वाली खरीदी में असहमति जताते हुए सौभाग्य लक्ष्मी फार्म पर प्रशासन की कार्रवाई निरस्त करने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा जिन स्थानों के लिए आवागमन में छूट दी गई थी, उन्हीं में मैदा मिल भी आती है. इसीलिए सौभाग्य लक्ष्मी मैदा मिल पर की गई कार्रवाई निरस्त की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.