हरदा। यात्रियों की समस्याएं सुलझाने, सुविधाएं और बदलाव के लिए डीआरएम बोरवणकर ने पश्चिम मध्य रेलवे के खंडवा से इटारसी रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मथेला, तलबड़िया, सुरगांव बंजारी, छनेरा, खिरकिया एवं हरदा रेलवे स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान हरदा के पूर्व विधायक डॉक्टर आरके दोगने ने रेलवे ओवरब्रिज बनाये जाने और दिगम्बर जैन रेवातट सिध्दोदय ट्रस्ट के सदस्यों ने भी हरदा में जैन समाज के संत आचार्य विद्यासागर जी के नेमावर में चतुर्मास के दौरान देश के अलग अलग राज्यों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हरदा स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस सहित अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टापेज की मांग की.
DRM ने खंडवा से इटारसी रेलखंड का किया निरीक्षण, दिये जरूरी निर्देश
डीआरएम ने हरदा में पश्चिम मध्य रेलवे के खंडवा से इटारसी रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर कमियों, सुविधाओं और रेलवे ओवरब्रिज को जल्द से जल्द बनाये जाने को लेकर चर्चा की गई.
हरदा। यात्रियों की समस्याएं सुलझाने, सुविधाएं और बदलाव के लिए डीआरएम बोरवणकर ने पश्चिम मध्य रेलवे के खंडवा से इटारसी रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मथेला, तलबड़िया, सुरगांव बंजारी, छनेरा, खिरकिया एवं हरदा रेलवे स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान हरदा के पूर्व विधायक डॉक्टर आरके दोगने ने रेलवे ओवरब्रिज बनाये जाने और दिगम्बर जैन रेवातट सिध्दोदय ट्रस्ट के सदस्यों ने भी हरदा में जैन समाज के संत आचार्य विद्यासागर जी के नेमावर में चतुर्मास के दौरान देश के अलग अलग राज्यों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हरदा स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस सहित अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टापेज की मांग की.
Body:निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं,खानपान यूनिट,आरक्षण कार्यालयों,बुकिंग कार्यालयों,यात्री प्रतीक्षालयों,शौचालयों,प्लेटफार्म पर साफ सफाई आदि को भी देखा और अधिकारियों का यहां पर पाई जाने वाली कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए हैं।हरदा शहर में रेलवे डबल फाटक पर आए दिन घण्टों जाम की स्थिति लगी रहती है।जिसमें ट्रैफिक जाम हो जाता है।केंद्र और राज्य सरकार के बीच से मिलने वाली राशि को लेकर वर्षो से ओवरब्रिज नही बन पाया है।इसको लेकर डीआरएम ने बताया कि हरदा में जिस जगह पर ब्रिज बनना है वहां पर तकनीकी खामियां है।जिसके चलते ओवर ब्रिज शहर से बाहर बनना बताया जा रहा है।जिसके कारण अब शहर के पास ही अंडरब्रिज को लेकर सम्भावनाएं तलाशी जा रही है।
Conclusion:डीआरएम बोरवणकर ने कहा कि निरीक्षण के दौरान हम यात्री संरक्षा ओर सुरक्षा की दिशा में किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण करते है।निरिक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक,ओएचई एवं सिग्नल प्रणाली का भी सूक्ष्म अवलोकन किया गया है।सिस्टम में यदि कोई कमी रहती है तो उसमें सुधार किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संजीव कुमार,गौरव मिश्रा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पी के तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बाईट - उदय बोरवणकर डीआरएम भोपाल मंडल