ETV Bharat / state

ट्रेन से गिरने पर युवक का कटा पैर, डॉयल 100 के चालक ने फरिश्ता बनकर बचाई जान - हरदा न्यूज

डॉयल 100 के चालक एक युवक के लिए फरिश्ता बन गया और उसे अस्पताल तक पहुंचाया. ड्राईवर ने घायल युवक को अपने कंधे पर उठाया और करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय करने बाद कार की मदद से उसे हॉस्पिटल भेजा.

driver-of-dail-100-save-a-boy-in-harda
पुलिस वाहन चालक नर्मदा प्रसाद
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 8:16 AM IST

हरदा। डॉयल 100 गाड़ी चालक एक युवक के लिए उस समय फरिश्ता बन गया, जब वो कटे पैर के साथ ट्रेन की पटरी पर पड़ा हुआ था. घायल को डॉयल 100 के ड्राईवर ने अपने कंधे पर उठाकर करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जीप में बैठाया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जिससे युवक की जान बच गई. घायल की पहचान किशोर के रुप में की गई है.

डॉयल 100 के चालक ने युवक की बचाई जान

क्या था मामला?

किशोर, भोपाल से स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से हरदा आ रहा था. लेकिन उसका स्टॉपेज न होने की वजह से वो मसनगांव और भिरंगी के बीच झोला गेट के पास ट्रेन से कूद गया. जिसमें उसका दायां पैर कट गया. हादसे की जानकारी डॉयल 100 के ड्राईवर नर्मदा प्रसाद को मिली, लेकिन घटना स्थल तक कार से पहुंचा संभव नहीं था. जिसके चलते नर्मदा प्रसाद कार को पुल पर छोड़ पैदल ही घायल के पास पहुंचा. जहां उसने देखा कि युवक की एक टांग कट गई है. नर्मदा प्रसाद ने युवक को कंधे पर उठाया और करीब आधे किलोमीटर तक चलते हुए कार में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.

हरदा। डॉयल 100 गाड़ी चालक एक युवक के लिए उस समय फरिश्ता बन गया, जब वो कटे पैर के साथ ट्रेन की पटरी पर पड़ा हुआ था. घायल को डॉयल 100 के ड्राईवर ने अपने कंधे पर उठाकर करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जीप में बैठाया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जिससे युवक की जान बच गई. घायल की पहचान किशोर के रुप में की गई है.

डॉयल 100 के चालक ने युवक की बचाई जान

क्या था मामला?

किशोर, भोपाल से स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से हरदा आ रहा था. लेकिन उसका स्टॉपेज न होने की वजह से वो मसनगांव और भिरंगी के बीच झोला गेट के पास ट्रेन से कूद गया. जिसमें उसका दायां पैर कट गया. हादसे की जानकारी डॉयल 100 के ड्राईवर नर्मदा प्रसाद को मिली, लेकिन घटना स्थल तक कार से पहुंचा संभव नहीं था. जिसके चलते नर्मदा प्रसाद कार को पुल पर छोड़ पैदल ही घायल के पास पहुंचा. जहां उसने देखा कि युवक की एक टांग कट गई है. नर्मदा प्रसाद ने युवक को कंधे पर उठाया और करीब आधे किलोमीटर तक चलते हुए कार में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Intro:हरदा में हम बीती रात ट्रेन से गिरे युवक डायल हंड्रेड का कर्मचारी नर्मदा प्रसाद विश्नोई अपने कंधे पर आधे किलोमीटर तक उठाकर एंबुलेंस तक लाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया दरअसल मामला पूरा यु था कि वार्ड क्रमांक 30 का रहने वाला किशोर कवि शेखर पिता सत्येंद्र भोपाल से हरदा राधा पंजाब मेल की बाजार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में बैठने के कारण वाह हरदा नहीं उतर सका क्योंकि स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं था जब बिरंगी स्टेशन के पास ट्रेन धीमी हुई कब बाहर देखने के लिए उसने दरवाजा खोला और उसी तरह दौरान तेज हवा के कारण दरवाजा पीछे से वापस आया और एक जोरदार धक्के कारण युवक किशोर ट्रेन से गिर गया उसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के कारण उसका दाहिनी पैर ट्रेन की चपेट में आ गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।Body:भोपाल कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार का मसन गांव में खड़ी डायल हंड्रेड पहुंची लेकिन रास्ता ना होने के कारण वह घायल तक नहीं पहुंच पाए तब घायल के पास पहुंचे आरक्षक निमेष कोई के और चालक नर्मदा प्रसाद उपाध्याय में घायल किशोर को पानी पिलाया खराब हालत को देखते हुए डायल हंड्रेड के चालक नर्मदा प्रसाद ने युवक को कंधे पर उठाकर उसे एंबुलेंस तक पहुंचाया और जिला अस्पताल लाए जहां से उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दियाConclusion:100 डायल के चालक नर्मदा प्रसाद ने बताया कि उसे कंट्रोल रूम से घटना की जानकारी मिली थी जिस पर वह वहां पहुचा।लेकिंन रेलवे ट्रेक पर जाने के लिए रास्ता नही होने पर वह मोके पर पैदल ही पहुचा ओर घायल युवक को अपनी पीठ पर बैठाकर गाड़ी तक लेकर आया।वही मोके से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।
बाइट- नर्मदा प्रसाद विश्नोई चालक 100 डायल
Last Updated : Dec 26, 2019, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.