हरदा। डॉयल 100 गाड़ी चालक एक युवक के लिए उस समय फरिश्ता बन गया, जब वो कटे पैर के साथ ट्रेन की पटरी पर पड़ा हुआ था. घायल को डॉयल 100 के ड्राईवर ने अपने कंधे पर उठाकर करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जीप में बैठाया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जिससे युवक की जान बच गई. घायल की पहचान किशोर के रुप में की गई है.
क्या था मामला?
किशोर, भोपाल से स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से हरदा आ रहा था. लेकिन उसका स्टॉपेज न होने की वजह से वो मसनगांव और भिरंगी के बीच झोला गेट के पास ट्रेन से कूद गया. जिसमें उसका दायां पैर कट गया. हादसे की जानकारी डॉयल 100 के ड्राईवर नर्मदा प्रसाद को मिली, लेकिन घटना स्थल तक कार से पहुंचा संभव नहीं था. जिसके चलते नर्मदा प्रसाद कार को पुल पर छोड़ पैदल ही घायल के पास पहुंचा. जहां उसने देखा कि युवक की एक टांग कट गई है. नर्मदा प्रसाद ने युवक को कंधे पर उठाया और करीब आधे किलोमीटर तक चलते हुए कार में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.