हरदा। पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की अपील की है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल की है, जिसके तहत हरदा के महारानी लक्ष्मीबाई मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सहभोज का भी आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के आला अधिकारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक साथ बैठकर खाखरे के पत्तल पर भोजन किया.
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में सहभोज का आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग ने किया था. जिसमें बिना किसी भेदभाव के स्कूली छात्रों के साथ लोगों ने भी भोज का आनंद लिया. कार्यक्रम के पहले नगर के विभन्न वार्डों और गांवों में जनप्रतिनिधियों ने साफ-सफाई की. इस मौके पर नगर में छात्रों ने स्वच्छता रैली भी निकाली. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एस विश्वनाथन रहे.
विशेष अतिथि के रूप में विधायक कमल पटेल, पूर्व विधायक आरके दोगने मौजूद रहे. कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने नशामुक्ति के लिए नाटक भी प्रस्तुत किए. वहीं छात्राओं ने कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी. गांधीवादी विचारक प्रोफेसर प्रभुशंकर शुक्ल और श्याम साकल्ले ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला, साथ ही उनके बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील की.