हरदा। नर्मदा नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था. डूबने वाले चारों युवक लछोरा गांव के रहने वाले थे, जिनका एक साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया है.
टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लछोरा गांव के चार युवकों में से दो का शव शुक्रवार को ही मिल गया था, जबकि शनिवार सुबह दो अन्य युवकों की लाश भी बरामद की गई. युवकों के शवों को एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने नदी के गहरे पानी से निकाला है.
प्रशासन के द्वारा जिले के सभी नर्मदा घाटों पर अमावस्या स्नान के लिए प्रतिबंध लगाया गया था. बावजूद इसके कुछ लोग छिपते-छिपाते नर्मदा नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे. घटना में मृतक सुरेंद्र और महेंद्र आपस मे चचेरे भाई थे. वहीं मृतक राहुल की बीते साल ही शादी हुई थी, जिसका डेढ़ माह का एक बेटा है, जबकि मृतक रोहित की भी शादी एक साल पहले हुई थी, जिसका आठ माह का बेटा है.
ये भी पढ़े- हरदा: नर्मदा में डूबने से चार युवकों की मौत, दो शव मिले, दो की तलाश जारी
ग्राम बावड़िया के 11 लोग भी नर्मदा पर प्रतिबंध के बाबजूद स्नान के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नर्मदा नदी के पानी में बने टापू के बीच पहुंचकर स्नान करने के दौरान एक युवक डूबने लगा. उसे बचाने के दौरान अन्य तीन युवक भी डूब गए, जिनके शव को होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला है. चारों युवकों के शव की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई. इस दौरान पूरे गांव में मातम छा गया, वहीं चारों युवकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.