ETV Bharat / state

हरदा में बढ़े कोरोना के मामले, जिला प्रशासन ने लिया लॉकडाउन का फैसला - Anurag Verma Collector Harda

हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल की अध्यक्षता में नगर के व्यापारियों और अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंगलवार, बुधवार को नगर पालिका सीमा में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:28 PM IST

हरदा। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पूरे प्रदेश में रविवार को 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 14930 हो गई है. इसके साथ ही हरदा शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसे लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अनलॉक 2.0 में मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है.

हरदा में बढ़े कोरोना के मामले

कलेक्ट्रेट में कृषि मंत्री कमल पटेल की अध्यक्षता में नगर के व्यापारियों और अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंगलवार, बुधवार को नगर पालिका सीमा में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें सभी जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. इस अवसर पर व्यापारी संघ के सदस्य सरगम जैन,चन्द्रू अग्रवाल आदि मौजूद रहे.

वहीं कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर आगामी मंगलवार और बुधवार को शहर की सीमा में लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है. बाकी दिनों में सभी दुकानें रोजाना शाम सात बजे बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं प्रत्येक शनिवार, रविवार को टोटल लॉकडाउन रखा जाएगा. उन्होंने नागरिकों से बहुत ही आवश्यक होने पर घरों से बाहर निकलने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

हरदा में कोरोना के मामले

हरदा में कोरोना के कुल 43 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें रविवार को चार नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने प्रत्येक शनिवार, रविवार को लॉकडाउन लगाने की बात कही है. हरदा में 28 एक्टिव मरीजों की संख्या है. वहीं 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.

वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 608 हो गया है. 177 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 11411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2911 मरीज एक्टिव हैं.

हरदा। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पूरे प्रदेश में रविवार को 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 14930 हो गई है. इसके साथ ही हरदा शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसे लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अनलॉक 2.0 में मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है.

हरदा में बढ़े कोरोना के मामले

कलेक्ट्रेट में कृषि मंत्री कमल पटेल की अध्यक्षता में नगर के व्यापारियों और अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंगलवार, बुधवार को नगर पालिका सीमा में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें सभी जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. इस अवसर पर व्यापारी संघ के सदस्य सरगम जैन,चन्द्रू अग्रवाल आदि मौजूद रहे.

वहीं कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर आगामी मंगलवार और बुधवार को शहर की सीमा में लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है. बाकी दिनों में सभी दुकानें रोजाना शाम सात बजे बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं प्रत्येक शनिवार, रविवार को टोटल लॉकडाउन रखा जाएगा. उन्होंने नागरिकों से बहुत ही आवश्यक होने पर घरों से बाहर निकलने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

हरदा में कोरोना के मामले

हरदा में कोरोना के कुल 43 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें रविवार को चार नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने प्रत्येक शनिवार, रविवार को लॉकडाउन लगाने की बात कही है. हरदा में 28 एक्टिव मरीजों की संख्या है. वहीं 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.

वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 608 हो गया है. 177 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 11411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2911 मरीज एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.