इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है. कोविड टेस्ट के लिए बनाए गए ड्राइव इन फैसिलिटी टेस्ट सेंटर पर भी सैंपल के आंकड़े लगातार कम होते जा रहे हैं. यहां पहले 1500 टेस्ट एक दिन में होते थे जो अब यह आंकड़ा घटकर 250 टेस्ट रोजाना है.
जासूसी मामले में गिरफ्तार युवतियों से देर रात तक पूछताछ, होंगे बड़े खुलासे
- पॉजिटिविटी रेट में कमी
इंदौर में जिस तरीके से कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है उससे जल्द ही हालात पहले से और अधिक बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है. इंदौर के नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान स्थित कोविड सेंटर पर अब लोगों की भीड़ पहले जैसी दिखाई नहीं देती. सेंटर संचालकों का कहना है कि अब जिन लोगों को जांच की जा रही है उनका पॉजिटिव रिपोर्ट भी कम लोगों के आ रहे हैं.