ETV Bharat / state

दिवंगत महंत की समाधि स्थल को लेकर विवाद, पुलिस ने सुलझाया मामला - शिवराम भारती का निधन

हरदा के गोंदागांव की गंगेश्वरी मठ के महंत शिवराम भारती का बीती रात निधन हो गया था. निधन के बाद उनके समाधि स्थल को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने सुलझाया.

controversy-over-the-mausoleum-of-the-deceased-mahant-in-harda
दिवंगत महंत की समाधि स्थल को लेकर विवाद
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:55 PM IST

हरदा। जिले की टिमरनी तहसील के गोंदागांव की गंगेश्वरी मठ के महंत शिवराम भारती का बीती रात निधन हो गया था. निधन के बाद उनके समाधि स्थल बनाने को लेकर ग्रामीणों में दो मत हुए, जिस पर विवाद की स्थिति बनने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद सुलझाया.

दिवंगत महंत की समाधि स्थल को लेकर विवाद


गोंदागांव गंगेश्वरी मठ के वर्तमान संचालक शिवराम भारती की बीती रात वर्द्धावस्था के चलते मौत हो गई थी, जिसे उनके परिजन एवं सहयोगी कुछ ग्रामवासी मठ परम्परा अनुसार मठ में बनी अन्य मठाधीशों की समाधि के पास दफनाकर समाधि बना रहे थे. इस पर अन्य ग्रामवासियों एवं पूर्व मठाधीश के शिष्य ने विरोध जताया और मृतक को सन्त मानने से इनकार किया. पूर्व से ही मठ अधिकार को लेकर इन दोनो पक्षों का विवाद चल रहा है. विवाद बढ़ता देख प्रशासन समझाइश देकर विवाद खत्म करवाया और समाधि स्थल के पास ही समाधि बनावाई.

हरदा। जिले की टिमरनी तहसील के गोंदागांव की गंगेश्वरी मठ के महंत शिवराम भारती का बीती रात निधन हो गया था. निधन के बाद उनके समाधि स्थल बनाने को लेकर ग्रामीणों में दो मत हुए, जिस पर विवाद की स्थिति बनने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद सुलझाया.

दिवंगत महंत की समाधि स्थल को लेकर विवाद


गोंदागांव गंगेश्वरी मठ के वर्तमान संचालक शिवराम भारती की बीती रात वर्द्धावस्था के चलते मौत हो गई थी, जिसे उनके परिजन एवं सहयोगी कुछ ग्रामवासी मठ परम्परा अनुसार मठ में बनी अन्य मठाधीशों की समाधि के पास दफनाकर समाधि बना रहे थे. इस पर अन्य ग्रामवासियों एवं पूर्व मठाधीश के शिष्य ने विरोध जताया और मृतक को सन्त मानने से इनकार किया. पूर्व से ही मठ अधिकार को लेकर इन दोनो पक्षों का विवाद चल रहा है. विवाद बढ़ता देख प्रशासन समझाइश देकर विवाद खत्म करवाया और समाधि स्थल के पास ही समाधि बनावाई.

Intro:हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम गोंदागांव की गंगेश्वरी मठ के महंत शिवराम भारती का बीती रात वर्धवस्था में निधन हो गया था।निधन के बाद उनके उनकी समाधि स्थल बनाने को लेकर ग्रामीणों में हुए दो मत।कुछ ग्रामीण उनकी समाधि प्राचीन ब्रह्मचारी संतो के पास बनाने के विरोध में थे।।ग्रामीणों के द्वारा उनके गृहस्थ संत होने को लेकर जताया जा रहा था विरोध।पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर जाकर सुलझाया विवाद।आज सुबह 3 बजे हुआ था महंत का 90 वर्ष की आयु में निधन।Body:गोंदागांव गंगेश्वरी मठ के वर्तमान संचालक शिवराम भारती की कल वर्द्धावस्था के चलते मोत हो गई थी जिसे उनके परिजन एवं सहयोगी कुछ ग्रामवासी मठ परम्परा अनुसार मठ में बनी अन्य मठाधीशों की समाधि के पास दफनाकर समाधि बना रहे थे जिन्हें अन्य ग्रामवासियो एवं पूर्व मठाधीश के शिष्य ने रोका एवं मृतक को सन्त मानने से इनकार किया।पूर्व से ही मठ अधिकार को लेकर इन दो पक्षो का न्यायालयीन विवाद चल रहा है।विवाद बढ़ता देख प्रशासन समझाइस दे विवाद खत्म करा समाधि स्थल के पास ही समाधि बनावाई।Conclusion:उधर प्रशासन के द्वारा मोके पर पहुचकर दोनों पक्षो को समझाइश देकर देर शाम विवाद को खत्म कराकर पूर्व में बनी प्राचीन समाधियों के पास ही दिवंदत महंत की समाधि बनवाई गई।
बाइट-
बाइट- अंकित त्रिपाठी
एसडीएम, टिमरनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.