हरदा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने नारंडा चौक पर कृषि कानून के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने किसान आंदोलन में मृत किसानों को श्रद्धांजलि भी दी. इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग की गई है.
'किसान विरोध सरकार'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद व्यास ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है. सरकार के द्वारा तीनों कृषि कानून बनाकर किसानों की अपेक्षा व्यापारियों को लाभ दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा.
कृषि कानून वापस लेने की मांग
पूर्व कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने भी सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग करते हुए कहा की सरकार आम लोगों की अपेक्षा बड़े उद्योग घरानों के लिए काम कर रही है. जिससे किसानों के खेतों की अनदेखी की जा रही है.