हरदा। जिले में पंचायतों के परिसीमन में जनता की सुविधाओं और भौगोलिक स्थितियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ का पुतला जलाया. कांग्रेस नेताओं ने अफसरों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अफसरों पर सरकार की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया है.
कांग्रेसियों ने पुलिस के सामने ही जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ के पुतलों का दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों का कहना है कि कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ द्वारा जिले की भौगोलिक स्थिति को नजरअंदाज कर अपनी मनमर्जी से परिसीमन किया गया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी होगी.
जनपद सदस्य राजकुमार झुरिया का कहना है कि दोनो अधिकारी जिले की भौगोलिक स्थिति को नजर अंदाज किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने अपनी मर्जी से वार्ड बदले हैं. उन्होंने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ पर बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है.
जनपद सदस्य राजकुमार झुरिया ने कहा कि कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को परिसीमन को लेकर कई सुझाव दिए लेकिन उनको नजरअंदाज कर अपमान किया