ETV Bharat / state

हरदा: कलेक्टर और एसपी ने किया टिड्डी दल के मूवमेंट का निरीक्षण - Collector Anurag Verma

टिड्डियों के हमले से किसान परेशान हो चुके हैं टिड्डियों का यह दल राजस्थान से उड़ कर मध्यप्रदेश पहुंचा है. वहीं किसान इन्हें खेतों से भगाने के लिए लगातार ध्वनि और धुआं उत्पन्न कर रहें हैं. जिससे यह टिड्डियों का दल दो भागों में विभाजित हो गया है और अलग अलग जगहों पर इनका आतंक देखने को मिल रहा है, वहीं स्प्रे की मदद से लगातार इन टिड्डियों पर छिड़काव भी किया जा रहा है.

Farmers troubled by locust  attack
टिड्डियों के अटैक से परेशान किसान
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:05 PM IST

Updated : May 23, 2020, 4:14 PM IST

हरदा । जहां एक ओर पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है, वहीं किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. टिड्डी के अटैक के कारण किसान परेशान हैं जिसे लेकर उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी एमपीएस चन्द्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि टिड्डियों का दल लगातार हवा के साथ अपना रुख बदल रहा है. वहीं धनवाड़ा और देवपुर रोड पर हो रहे टिड्डी दल द्वारा अटैक का निरीक्षण करने कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने टिड्डी दल के मूवमेंट का निरीक्षण किया, साथ ही किसानों से भी इस मामलें में चर्चा की. साथ ही फायर बिग्रेड के माध्यम से पेड़ों पर बैठी हुई टिड्डीयों पर स्प्रे किया जा रहा है जिसका निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया.

Collector and SP inspect locust team movement
कलेक्टर और एसपी ने किया टिड्डी दल के मूवमेन्ट का निरीक्षण

उपसंचालक किसान कल्याण और कृषि विकास एमपीएस चन्द्रावत ने सुबह से ही टीड्डी मूवमेंट की जानकारी कलेक्टर को दे दी थी. जिसके बाद कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए टिड्डी दल को नियंत्रित करने के लिए उनकी लोकेशन ट्रेस की. साथ ही लोकस्ट प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई भी सुनिश्चित की, इसके साथ ही उपसंचालक किसान कल्याण और कृषि विकास ने अनुविभागीय अधिकारी विष्णुप्रसाद यादव खिरकिया, पटवारी अल्का एक्का के माध्यम से रात को टिड्डीयों का दल कहा रुकने वाला है इसकी लोकेशन भी ट्रेस करवाने के लिए अनुरोध किया गया.

Collector inspected spray for used in locust
कलेक्टर ने स्प्रे का निरीक्षण किया

डीडीए चन्द्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों ने टिड्डियों के दल को भगाने के लिए कई तरह के ध्वनी प्रदूषण, औऱ धुंआ उत्पन्न किया है, जिससे टिड्डी दल दो भागों में विभाजित हो गया है. एक भाग उवां के जंगलों में पहुंच चुका है तो वही दूसरा भाग लोनी, मरदानपुर में प्रवाहित माचक नदी के किनारों पर लगे पेड़ों में टिड्डियों का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसके नियंत्रण के लिए पावर स्प्रे और ट्रैक्टर माउन्टेड से कीटनाशक स्प्रे किया जा रहा है.

पहला टिड्डी दल उंवा के जंगलों से निकलकर करनपुरा, सोनतलाई, पीपलघटा, जामली, रेवापुर, गाडरापुर, छिड़गाव, सेनगुडमाल आदि ग्रामों में पहुंचा. लेकिन इन जगहों पर फसलों में किसी तरह का नुकसान देखने को नहीं मिला, किसानों ने लगातार ध्वनि और धुआं उत्पन्न कर अपने खेतों में टिड्डियों को बैठने नहीं दिया. वहीं टिड्डी दल का मूवमेंट लगातार देखने को मिल रहा है.

हरदा । जहां एक ओर पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है, वहीं किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. टिड्डी के अटैक के कारण किसान परेशान हैं जिसे लेकर उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी एमपीएस चन्द्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि टिड्डियों का दल लगातार हवा के साथ अपना रुख बदल रहा है. वहीं धनवाड़ा और देवपुर रोड पर हो रहे टिड्डी दल द्वारा अटैक का निरीक्षण करने कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने टिड्डी दल के मूवमेंट का निरीक्षण किया, साथ ही किसानों से भी इस मामलें में चर्चा की. साथ ही फायर बिग्रेड के माध्यम से पेड़ों पर बैठी हुई टिड्डीयों पर स्प्रे किया जा रहा है जिसका निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया.

Collector and SP inspect locust team movement
कलेक्टर और एसपी ने किया टिड्डी दल के मूवमेन्ट का निरीक्षण

उपसंचालक किसान कल्याण और कृषि विकास एमपीएस चन्द्रावत ने सुबह से ही टीड्डी मूवमेंट की जानकारी कलेक्टर को दे दी थी. जिसके बाद कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए टिड्डी दल को नियंत्रित करने के लिए उनकी लोकेशन ट्रेस की. साथ ही लोकस्ट प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई भी सुनिश्चित की, इसके साथ ही उपसंचालक किसान कल्याण और कृषि विकास ने अनुविभागीय अधिकारी विष्णुप्रसाद यादव खिरकिया, पटवारी अल्का एक्का के माध्यम से रात को टिड्डीयों का दल कहा रुकने वाला है इसकी लोकेशन भी ट्रेस करवाने के लिए अनुरोध किया गया.

Collector inspected spray for used in locust
कलेक्टर ने स्प्रे का निरीक्षण किया

डीडीए चन्द्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों ने टिड्डियों के दल को भगाने के लिए कई तरह के ध्वनी प्रदूषण, औऱ धुंआ उत्पन्न किया है, जिससे टिड्डी दल दो भागों में विभाजित हो गया है. एक भाग उवां के जंगलों में पहुंच चुका है तो वही दूसरा भाग लोनी, मरदानपुर में प्रवाहित माचक नदी के किनारों पर लगे पेड़ों में टिड्डियों का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसके नियंत्रण के लिए पावर स्प्रे और ट्रैक्टर माउन्टेड से कीटनाशक स्प्रे किया जा रहा है.

पहला टिड्डी दल उंवा के जंगलों से निकलकर करनपुरा, सोनतलाई, पीपलघटा, जामली, रेवापुर, गाडरापुर, छिड़गाव, सेनगुडमाल आदि ग्रामों में पहुंचा. लेकिन इन जगहों पर फसलों में किसी तरह का नुकसान देखने को नहीं मिला, किसानों ने लगातार ध्वनि और धुआं उत्पन्न कर अपने खेतों में टिड्डियों को बैठने नहीं दिया. वहीं टिड्डी दल का मूवमेंट लगातार देखने को मिल रहा है.

Last Updated : May 23, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.