हरदा। जियो और जीने दो का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव जैन धर्म के अनुयायियों ने अपने घरों में ही मनाया. कोरोना वायरस के कारण सकल दिगम्बर जैन समाज के बंधुओं ने अपने घरों में ही पूजा-अर्चना की. इस दौरान जैन समाज के लोगों ने शासकीय अस्पताल के साथ ही विभिन्न वार्डों में जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री का वितरण करने के साथ ही दयोदय गौशाला में गौ-सेवा की और पक्षियों के उद्यान में दाना खिलाया.
जैन समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि सभी जैन बंधुओं ने विश्ववयापी कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए महामंत्र, शांति पाठ और सर्व शांति मंत्र का घरों में ही मुनि श्री सुधासागर जी, मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज के निर्देश पर धार्मिक टीवी चैनलों पर प्रसारित हुए कार्यक्रम के अनुसार किया. जैन समाज के ट्रस्टी राजीव जैन ने बताया कि मुनि सुधा सागर, मुनि प्रमाण सागर और प्रज्ञा सागर ने श्रद्धालुओं को जयंती घर में मनाने के लिए आह्वान किया था. जिसके चलते सुबह आठ बजे छत पर जाकर धर्म ध्वजा फहरा कर थाली और ताली बजाने के साथ ही भगवान महावीर के जयकारे लगाए.