हरदा। सिटी कोतवाली के ग्राम देवतलाव में खेत में सिंचाई के लिए नहर के पानी लेने की बात को लेकर एक किसान को उसके मेढ़ पड़ोसी किसान ने गोली मार दी. घायल किसान को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस के मुताबिक ग्राम देवतलाव के रहने वाले किसान हरिराम जाट के खेत में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा था. इसी बात को लेकर उसके खेत के पड़ोसी किसान ने पहले पानी लेने की बात पर गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल ग्राम देवतलाव रवाना हो गया है, पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
पानी को लेकर चली गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी किसान नहर में पत्थर डालकर अपने खेत में सिंचाई कर रहा था, जिससे अन्य किसानों को नहर का पानी नहीं मिल पा रहा था. इस बात को लेकर आरोपी अश्विनी विश्नोई और किसान हरिराम जाट के बीच विवाद हुआ और अश्विनी ने हरिराम को दो गोली मार दीं. घटना की जानकारी के बाद तत्काल घायल किसान को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस ने घायल किसान के बयान लिए है.
विवाद सुलझाने के दौरान चली गोली
उधर पुलिस टीम दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने घटना के बाद मौके पहुंचकर घटना से जुड़े तथ्यों की जांच शुरु कर दी है. गौरतलब है कि सिंचाई के लिए निर्धारित समय अवधि में किसानों को पानी नहीं मिलने से उनकी बोनी पिछड़ जाती है. जिसको लेकर किसान पानी मिलने के बाद बोनी के सही समय पर पानी की डिमांड करते हैं. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी उमाशंकर जाट ने बताया कि नहर विभाग के पटवारी और ग्राम कोटवार घटनास्थल पर पानी के विवाद को सुलझाने के लिए मौजूद थे, इसी बीच आरोपी अश्विनी ने हरिराम को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.
पुलिस कर रही है हर एंगल से जांच
एसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान ने बताया कि ग्राम देवतालाब में एक किसान को गांव के एक अन्य व्यक्ति ने नहर के पानी लेने के बाद को लेकर फायर कर दिया है. पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर थाना प्रभारी को भेज दिया गया है, वहीं एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना में घायल किसान को इंदौर रेफर कर दिया है और मामले की जांच जारी है.