हरदा। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के नीम सराय गांव में शिकारियों ने बेजुबान काले हिरण को गोली मारी और गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने जान हथेली पर रखकर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. काले हिरण की हत्या के बाद विश्नोई समाज में काफी आक्रोश है और उन्होंने शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बीती रात वो अपने खेत में पानी देने जा रहा था. तभी उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जब उसने मौके पर जाकर देखा तो एक युवक हिरन की गर्दन को चाकू से काट रहा था. जब उसने ये सब देख लिया तो दो आरोपी मौके से फरार हो गए . जबकि दो आरोपियों को ओमप्रकाश ने बहादुरी दिखाते हुए पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बिश्नोई समाज के लोगों ने छीपाबड़ थाने के डीएफओ से शिकारियों पर सलमान खान की तरह कड़ी धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि शिकारी आये दिन किसी न किसी वन्य प्राणी को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे शिकारियों पर प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. जिससे लोग किसी भी वन्य प्राणी का शिकार ना कर पाएं.