हरदा। एक ओर अनेकों किसान संगठन भारत सरकार के विरोध में डते हुए हैं, वहीं दूसरी ओर हरदा में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर किसानों को कृषि कानूनों के फायदे बता रहे हैं. कृषि कानून से किसानों को होने वाले लाभ और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर अभियान की शुरुआत की गई है, अभियान के अंतर्गत कृषि मंत्री कमल पटेल गांवों में पहुंचकर कृषि कानून के पक्ष में किसानों का समर्थन जुटाने में लगे हैं.
फ्लोर मील का किया उद्घाटन
हरदा के कनाडा गांव पहुचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने गांव में लगी फ्लोर मील का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के कल्याण को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन बिचौलिये भोले वाले किसानों को भ्रमित कर उन्हें आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं.
विपक्ष कर रहा किसानों को भ्रमित
मंत्री कमल पटेल गांव-गांव पहुंच कर कृषि कानून से किसानों का अवगत करा रहे हैं. मंत्री कमल पटेल का दावा है कि इन कृषि कानून से किसानों की दशा और दिशा बदलेगी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर किसानों के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है और कहा कि विपक्ष किसानों को मिलने वाले फायदे से उन्हें रोक रहा है.
मंत्री को मिल रहा किसानों को समर्थन
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि यदि यदि विरोधी दल के दबाव में आकर इन कानूनों को वापस लिया जाता है तो किसानों के आने वाली पीढ़ी को इसका भारी नुकसान भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि किसानों को हम कृषि कानून के फायदे गिना रहे हैं, जिसको लेकर मध्य प्रदेश के किसानों का समर्थन भी मिल रहा है.