हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा बनाई गई 4120 किलोमीटर लंबी 12960 ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए लोकार्पण किया. इस दौरान हरदा कलेक्ट्रेट में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए लोकार्पण में हरदा जिले को 7 करोड़ की लागत से बनने वाली 93 सड़कों की सौगात मिली है. मीडिया से चर्चा के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा, कमलनाथ केवल छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री थे, जबकि शिवराज सिंह पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि, राहुल गांधी के द्वारा प्रदेश में 10 दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी ना होने पर मुख्यमंत्री बदलने की बात कही गई थी, जो काम राहुल गांधी नहीं कर सके, वो काम ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करके दिखाया है, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 'कुएं का मेढक' वाले बयान पर कायम रहते हुए कहा, कमलनाथ केवल छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा को बजट का 70 फीसदी भाग दिया, वहीं प्रदेश के अन्य जिलों की अनदेखी की. उन्होंने आगे कहा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ केवल छिंदवाड़ा के विकास के लिए काम करते थे, लेकिन शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश के लिए विकास की गंगा बहा रहे हैं. पूर्व सरकार में जो विकास कार्य अवरुद्ध हो गए थे, वो कार्य प्रगति पर हैं.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शकुनी कहने पर कमल पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, पहले कांग्रेसी नेता अपने गिरेबां में झांक लें कि, शकुनी कौन है ?, मंत्री कमल पटेल ने दावा करते हुए कहा कि, उपचुनाव की सभी 28 सीटों पर भाजपा जीतेगी और कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में जाकर बैंड बजाने और ढोर चराने के लिए ट्रेनिंग लेंगे.