हरदा। मध्यप्रदेश में टाइगर पॉलिटिक्स पर जमकर बयानबाजी हो रही है. इसे लेकर अब कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह अब बूढ़े हो गए हैं और उनके दांत भी शिकार के लायक नहीं बचे हैं. दिग्विजय सिंह खुद ही कांग्रेस का शिकार हो गए हैं. लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने अपना शिकार बनाया है.
मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कमल पटेल ने जीत का दावा भी किया और बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता को टाइगर बताया है. उन्होंने कहा कि जो भी अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़े वही असली टाइगर है, भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़ा होता है, जिसके चलते हर कार्यकर्ता टाइगर है.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हमारी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में हमने पूरे प्रदेश में व्यवस्था बनाने का काम किया है. पटेल ने कहा कि 21 साल पहले विपक्ष के नेता होने के नाते उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से हरदा को जिला बनाने की मांग की थी, लेकिन उनके द्वारा हरदा को जिला नहीं बनाने की बात कही गई, जिसके बाद कमल पटेल ने 4 चरणों में आंदोलन कर हरदा को जिला बनवाया और अब हरदा सिंचाई कृषि सहित शिक्षा में भी अग्रणी हो गया है.