ETV Bharat / state

हरदा में क्रेडिट कैम्प, महिला स्व सहायता समूहों को बांटा 1.57 करोड़ का लोन - हरदा जनपद पंचायत

हरदा में आयोजित क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने हिस्सा लिया और स्वसहायता समूह की महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से 1 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि का चेक वितरित किया गया.

kamal Patel participate in credit camp program
क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 8:21 AM IST

हरदा। कृषि उपज मंडी समिति परिसर हरदा में गरीब कल्याण सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत हरदा जनपद पंचायत के 128 स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से 1 करोड़ 57 लाख रुपए राशि का चेक वितरित किया गया, साथ ही जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में स्वसहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार के लिए कार्य करने वाली महिलाओं से कृषि मंत्री ने चर्चा की.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटेल ने स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वयं के परिवार और अपने गांव की उन्नति के लिए अच्छे से कार्य कर शासन की योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी देने की बात कही. मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि, स्व-सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाएं, उनकी बहन हैं, वो उन्हें आज एक भाई होने के नाते वचन देते हैं कि, अपनी बहनों की हर संभव मदद कर उनकी खुशहाली को कायम रखेंगे.

kamal Patel participate in credit camp program
क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, गांव की महिलाओं के बैंक खातों में अब सीधे राशि आने से बिचौलिए खत्म हो जाएंगे. योजनाओं का फायदा सीधे हितग्राही तक पहुंच जाएगा. कार्यक्रम में कलेक्टर संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

हरदा। कृषि उपज मंडी समिति परिसर हरदा में गरीब कल्याण सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत हरदा जनपद पंचायत के 128 स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से 1 करोड़ 57 लाख रुपए राशि का चेक वितरित किया गया, साथ ही जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में स्वसहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार के लिए कार्य करने वाली महिलाओं से कृषि मंत्री ने चर्चा की.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटेल ने स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वयं के परिवार और अपने गांव की उन्नति के लिए अच्छे से कार्य कर शासन की योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी देने की बात कही. मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि, स्व-सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाएं, उनकी बहन हैं, वो उन्हें आज एक भाई होने के नाते वचन देते हैं कि, अपनी बहनों की हर संभव मदद कर उनकी खुशहाली को कायम रखेंगे.

kamal Patel participate in credit camp program
क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, गांव की महिलाओं के बैंक खातों में अब सीधे राशि आने से बिचौलिए खत्म हो जाएंगे. योजनाओं का फायदा सीधे हितग्राही तक पहुंच जाएगा. कार्यक्रम में कलेक्टर संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.