हरदा। कृषि उपज मंडी समिति परिसर हरदा में गरीब कल्याण सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत हरदा जनपद पंचायत के 128 स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से 1 करोड़ 57 लाख रुपए राशि का चेक वितरित किया गया, साथ ही जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में स्वसहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार के लिए कार्य करने वाली महिलाओं से कृषि मंत्री ने चर्चा की.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटेल ने स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वयं के परिवार और अपने गांव की उन्नति के लिए अच्छे से कार्य कर शासन की योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी देने की बात कही. मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि, स्व-सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाएं, उनकी बहन हैं, वो उन्हें आज एक भाई होने के नाते वचन देते हैं कि, अपनी बहनों की हर संभव मदद कर उनकी खुशहाली को कायम रखेंगे.
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, गांव की महिलाओं के बैंक खातों में अब सीधे राशि आने से बिचौलिए खत्म हो जाएंगे. योजनाओं का फायदा सीधे हितग्राही तक पहुंच जाएगा. कार्यक्रम में कलेक्टर संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.