ETV Bharat / state

कोरोना की जांच के लिए हरदा से भोपाल भेजे गए 20 सैंपल आए नेगेटिव

हरदा से कोरोना जांच के लिए भोपाल भेजे गए 20 सैंपल नेगेटिव आए हैं. वहीं कलेक्टर ने हरदा में अभी तक एक भी केस ना मिलने की बात कहते हुए, लोगों से सावधानी बरतनी की भी अपील की.

20 samples sent from Harda to Bhopal to investigate Corona have come negative
हरदा में संदिग्धों को किया गया था क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:39 PM IST

हरदा। जिले के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. प्रशासन के द्वारा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम पोखरनी निवासी सब्जी का व्यापार करने वाले एक युवक और ग्राम आलमपुर निवासी एक कंडक्टर और उसके हेल्पर भाई सहित तीन बच्चों को कोरोना का संदिग्ध मान कर पूरे परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. डॉक्टर्स के द्वारा उन सभी को कोरोना का संक्रमित मानकर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जिसके चलते प्रशासन और ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर आई है. कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि जिले से अभी तक भेजे गए सभी 20 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जिले में अभी कोई भी मरीज कोरोना वायरस संक्रमण हेतु पॉजिटिव नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में 14 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी. जिन 6 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष थी, उन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं.

कलेक्टर वर्मा ने बताया कि 6 अप्रैल को 1 अन्य सैंपल लिया गया है, जो कल जांच हेतु एम्स भोपाल भेजा जाएगा. जिले में 13 हज़ार से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 50 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जिनकी निरंतर निगरानी की जा रही है.

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु व्यवस्थाओं के अंतर्गत जिला चिकित्सालय हरदा में 10 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड और 10 बिस्तरों का क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया है. आशा कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर बाहर से आए व्यक्तियों के सर्वे का कार्य कर रही है.

कलेक्टर वर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे लॉक डाउन का सख्ती से पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करते रहें. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हमारे जिले में अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं पाया गया, लेकिन हमें अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

हरदा। जिले के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. प्रशासन के द्वारा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम पोखरनी निवासी सब्जी का व्यापार करने वाले एक युवक और ग्राम आलमपुर निवासी एक कंडक्टर और उसके हेल्पर भाई सहित तीन बच्चों को कोरोना का संदिग्ध मान कर पूरे परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. डॉक्टर्स के द्वारा उन सभी को कोरोना का संक्रमित मानकर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जिसके चलते प्रशासन और ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर आई है. कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि जिले से अभी तक भेजे गए सभी 20 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जिले में अभी कोई भी मरीज कोरोना वायरस संक्रमण हेतु पॉजिटिव नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में 14 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी. जिन 6 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष थी, उन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं.

कलेक्टर वर्मा ने बताया कि 6 अप्रैल को 1 अन्य सैंपल लिया गया है, जो कल जांच हेतु एम्स भोपाल भेजा जाएगा. जिले में 13 हज़ार से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 50 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जिनकी निरंतर निगरानी की जा रही है.

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु व्यवस्थाओं के अंतर्गत जिला चिकित्सालय हरदा में 10 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड और 10 बिस्तरों का क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया है. आशा कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर बाहर से आए व्यक्तियों के सर्वे का कार्य कर रही है.

कलेक्टर वर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे लॉक डाउन का सख्ती से पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करते रहें. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हमारे जिले में अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं पाया गया, लेकिन हमें अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.