हरदा। हरदा में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए नगरपालिका के 115 सफाई कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने लोगों से श्रमदान कर जिले को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की है. हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि कोरोनावायरस की फैलने की गति को देखते हुए हरदा नगर की जनता से आग्रह किया कि नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा वाहन में खुद ही बाहर आकर कचरा डालें.
115 सफाई कर्मचारियों के क्वारंटाइन होने से लोग स्वच्छता अभियान में खुद ही श्रमदान करें और नगर पालिका को सहयोग प्रदान करें. नपाध्यक्ष ने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर और 115 सफाई कर्मचारियों के कार्य पर वापस आने की स्थिति में कार्य यथावत संचालित कराया जाएगा.
शहर के खेड़ीपुरा में रहने वाले नगर पालिका के सफाईकर्मी की मौत के तीसरे दिन उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. उसके अंतिम संस्कार में शामिल लोगों सहित उसके संपर्क में आने वाले 75 कर्मचारियों में से 45 के सेंपल लिए गए थे. जिनमें से एक युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद नगर पालिक ने जिले में संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए 115 सफाईकर्मियों को क्वारेंटाइन किए जाने का निर्णय लिया है.
हरदा में मिला कोरोना का नया मरीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए भेजे गए 67 सैंपल की रिपोर्ट रविवार को मिली हुई है. इनमें से 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष 66 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह खेड़ीपुरा कंटोन्मेंट क्षेत्र का निवासी है. रविवार को 70 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और 9 सैंपल लिए गए हैं. अभी तक जिले से कुल 491 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 418 की रिपोर्ट आ चुकी है. 73 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है. वर्तमान में जिले में 15 एक्टिव मरीज है. वहीं 9 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में 1 हजार 764 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.