ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में छह दिवसीय युवा महोत्सव बुधवार से शुरू होगा. इस साल के तानसेन सम्मान से अलंकृत पंडित विद्याधर व्यास कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के 7 राज्यों की दो दर्जन से ज्यादा टीमें ग्वालियर पहुंच चुकी हैं.
जीवाजी विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव बुधवार से शुरू होगा. पहले यह कार्यक्रम मल्टी आर्ट कॉम्पलेक्स में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में होना था, लेकिन उनके दौरा कार्यक्रम के स्थगित होने के बाद अब इसे विश्वविद्यालय के विवेकानंद उद्यान में किया जाएगा. यह आयोजन 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं भी होंगी.
इस युवा महोत्सव में 27 विधाओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो, वेस्टर्न वोकल सोलो, ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न, फॉक आर्केस्ट्रा, ग्रुप सॉन्ग इंडियन फोक ट्राईबल डांस वेलेनडिक्ट्री सेरेमनी आदि आयोजन होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि पंडित विद्याधर व्यास संगीतमय प्रस्तुति भी पेश करेंगे.