-
जबतक मन में ‘राम’ रहेगा
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मोदी जी का नाम रहेगा!
आज से 35 साल पहले @narendramodi जी राम रथयात्रा के कुशल सारथी थे और अब उनके दृढ़ संकल्प से अयोध्या में भगवान राम के भव्य मन्दिर का लोकार्पण होने जा रहा है। भावुकता से भर देने वाले इस क्षण में मुझे अम्मा की बेटी होने पर गर्व है।… pic.twitter.com/MlPed0aV4R
">जबतक मन में ‘राम’ रहेगा
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) January 12, 2024
मोदी जी का नाम रहेगा!
आज से 35 साल पहले @narendramodi जी राम रथयात्रा के कुशल सारथी थे और अब उनके दृढ़ संकल्प से अयोध्या में भगवान राम के भव्य मन्दिर का लोकार्पण होने जा रहा है। भावुकता से भर देने वाले इस क्षण में मुझे अम्मा की बेटी होने पर गर्व है।… pic.twitter.com/MlPed0aV4Rजबतक मन में ‘राम’ रहेगा
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) January 12, 2024
मोदी जी का नाम रहेगा!
आज से 35 साल पहले @narendramodi जी राम रथयात्रा के कुशल सारथी थे और अब उनके दृढ़ संकल्प से अयोध्या में भगवान राम के भव्य मन्दिर का लोकार्पण होने जा रहा है। भावुकता से भर देने वाले इस क्षण में मुझे अम्मा की बेटी होने पर गर्व है।… pic.twitter.com/MlPed0aV4R
ग्वालियर। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राजमाता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में राजमाता यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि राम मंदिर की लड़ाई में मुस्लिम भाइयों ने भी मदद की. मुसलमान से ज्यादा मुलायम सिंह यादव जैसी हिंदू अपराधी हैं. बता दे जनसंघ की संस्थापक सदस्य रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने राम मंदिर की आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जब विवादित ढांचा गिराया जा रहा था तो उसे दौरान वो वहां मौजूद थीं.
'राम मंदिर के आंदोलन में मुसलमानों ने भी मदद की थी'
पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जो राजमाता विजयाराजे सिंधिया की बेटी भी हैं, उन्होंने ने जो वीडियो एक्स पर शेयर किया है वह वीडियो राम मंदिर से जुड़ा हुआ है. इसमें राजमाता मंच से यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि "हम उस समय को नहीं भूल सकते जब सारी व्यवस्थाएं फेल हो गई थीं तब बांदा की जनता और कानपुर के मुस्लिम भाई राम मंदिर की लड़ाई लड़ रहे 25,000 लोगों को रोजाना खाना खिलाते थे."
'मुसलमान से ज्यादा मुलायम सिंह यादव जैसे हिंदू अपराधी हैं'
राजमाता वीडियो में नेताओं को चेतावनी देते दिख रही हैं कि "आपको कोई अधिकार नहीं है कि भारत की इस महान और निर्दोष जनता को अपना शिकार बनाएं. इस हालात के लिए मुसलमान से ज्यादा मुलायम सिंह यादव जैसे हिंदू अपराधी हैं जो राम जन्म भूमि को मानते नहीं और मंदिर बनाने की बात का विरोध करते हैं."
इसके अलावा पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि "आज से 35 साल पहले नरेंद्र मोदी राम रथ यात्रा के कुशल सारथी थे. अब उनके दृढ़ संकल्प से अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा है. भावुकता से भर देने वाले इस क्षण में मुझे अम्मा की बेटी होने पर गर्व है." बता दें विजयाराजे सिंधिया ने सन् 1988 में बीजेपी की कार्य समिति में पहली बार राम मंदिर का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने 1992 में अयोध्या में कार सेवकों को संबोधित भी किया था.