ETV Bharat / state

जंगल में मिला महिला का शव, बेटे ने सौतेले पिता पर लगाया हत्या का आरोप - ग्वालियर महिला का शव जंगल में मिला

ग्वालियर में एक महिला की हत्या का आरोप उसके दूसरे पति पर लगा है. महिला के बेटे से अपने सौतेले पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

woman murdered in gwalior son accuses stepfather
ग्वालियर महिला का शव जंगल में मिला
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 5:21 PM IST

ग्वालियर में महिला की हत्या

ग्वालियर। गोल पहाड़िया इलाके में एक महिला का अपहरण कर उसकी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपहरण और हत्या का आरोप महिला के बड़े बेटे ने अपने ही सौतेले पिता पर लगाया है. इससे उसकी मां का 6 महीने पहले ही तलाक हुआ है. साथ ही छोटे भाई और पिता के भाई पर भी हत्याकांड में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने महिला का शव परिहार थाना इलाके में हाईवे से सटे जंगलों से बरामद किया है. आरोपी घटना के बाद फरार बताए गए हैं.

महिला की दूसरे पति ने की हत्या: घटना गोल पहाड़िया इलाके के किशनबाग की है. यहां 40 साल की रानी जाटव अपने बच्चों के साथ रहती है. 22 साल पहले रानी की शादी गोहद भिंड में हुई थी. 4 साल पति से रिश्ता चला और उसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. पति से उसे 2 बेटे छोटू (20) और विनय (18) हैं, जिसमें छोटू अपनी मां के साथ रहता है. पहले पति से तलाक के कुछ साल बाद रानी ने विजय सिंह निधार निवासी गोल पहाड़िया से शादी कर ली. करीब 15 से 16 साल तक यह रिश्ता चला और अभी 6 महीने पहले रानी ने विजय से भी तलाक ले लिया. इस बात से विजय काफी बौखलाया हुआ था, उसने रानी की हत्या करने की धमकी भी दी थी.

कार में अगवा कर ले गए: रविवार को रानी शहर में ही अपनी मां से मिलने गई थी. साथ में उसका छोटा बेटा विनय भी था. रात को लौटते समय जब महिला अपने घर के सामने पहुंची ही थी कि तभी वहां एक कार आकर रुकी. उसमें से उसका तलाकशुदा पति और तीन से चार युवक उतरे और महिला और उसके बेटे को जबरन उस कार में डालकर ले गए. यह घटना महिला के बड़े बेटे छोटू ने देखी थी. जब तक वह दौड़कर पहुंचता कार सवार महिला और उसके बेटे को लेकर भाग चुके थे, जिस पर उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

मां की हत्या का पिता पर आरोप: जब पुलिस ने महिला की छानबीन शुरू की तो जिस स्पॉट से उसे कार सवार पति अगवा कर ले गया था वहां से करीब 100 कदम की दूरी पर महिला का दुपट्‌टा, चप्पल पड़ी मिली और उसी जगह काफी मात्रा में खून पड़ा मिला. इसके बाद महिला और उसके बेटे की तलाश शुरू की गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस पनिहार थाना क्षेत्र में हाईवे पर जंगलों में पहुंची, जहां महिला की लाश पुलिस को मिली. हालांकि उसका बेटा और पति मौके पर नहीं मिले हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है, महिला के दूसरे बेटे ने भी अपने पिता और भाई पर मां की हत्या का आरोप लगाया है.

ग्वालियर में महिला की हत्या

ग्वालियर। गोल पहाड़िया इलाके में एक महिला का अपहरण कर उसकी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपहरण और हत्या का आरोप महिला के बड़े बेटे ने अपने ही सौतेले पिता पर लगाया है. इससे उसकी मां का 6 महीने पहले ही तलाक हुआ है. साथ ही छोटे भाई और पिता के भाई पर भी हत्याकांड में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने महिला का शव परिहार थाना इलाके में हाईवे से सटे जंगलों से बरामद किया है. आरोपी घटना के बाद फरार बताए गए हैं.

महिला की दूसरे पति ने की हत्या: घटना गोल पहाड़िया इलाके के किशनबाग की है. यहां 40 साल की रानी जाटव अपने बच्चों के साथ रहती है. 22 साल पहले रानी की शादी गोहद भिंड में हुई थी. 4 साल पति से रिश्ता चला और उसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. पति से उसे 2 बेटे छोटू (20) और विनय (18) हैं, जिसमें छोटू अपनी मां के साथ रहता है. पहले पति से तलाक के कुछ साल बाद रानी ने विजय सिंह निधार निवासी गोल पहाड़िया से शादी कर ली. करीब 15 से 16 साल तक यह रिश्ता चला और अभी 6 महीने पहले रानी ने विजय से भी तलाक ले लिया. इस बात से विजय काफी बौखलाया हुआ था, उसने रानी की हत्या करने की धमकी भी दी थी.

कार में अगवा कर ले गए: रविवार को रानी शहर में ही अपनी मां से मिलने गई थी. साथ में उसका छोटा बेटा विनय भी था. रात को लौटते समय जब महिला अपने घर के सामने पहुंची ही थी कि तभी वहां एक कार आकर रुकी. उसमें से उसका तलाकशुदा पति और तीन से चार युवक उतरे और महिला और उसके बेटे को जबरन उस कार में डालकर ले गए. यह घटना महिला के बड़े बेटे छोटू ने देखी थी. जब तक वह दौड़कर पहुंचता कार सवार महिला और उसके बेटे को लेकर भाग चुके थे, जिस पर उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

मां की हत्या का पिता पर आरोप: जब पुलिस ने महिला की छानबीन शुरू की तो जिस स्पॉट से उसे कार सवार पति अगवा कर ले गया था वहां से करीब 100 कदम की दूरी पर महिला का दुपट्‌टा, चप्पल पड़ी मिली और उसी जगह काफी मात्रा में खून पड़ा मिला. इसके बाद महिला और उसके बेटे की तलाश शुरू की गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस पनिहार थाना क्षेत्र में हाईवे पर जंगलों में पहुंची, जहां महिला की लाश पुलिस को मिली. हालांकि उसका बेटा और पति मौके पर नहीं मिले हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है, महिला के दूसरे बेटे ने भी अपने पिता और भाई पर मां की हत्या का आरोप लगाया है.

Last Updated : Jun 5, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.